शाहरुख़ खान आमिर खान सलमान खान इन सबसे महंगा है साऊथ का ये एक्टर

by Anam
Thalapathy Vijay Movie Fees 200 Crore

Thalapathy Vijay Movie Fees 200 Crore:बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े  बड़े अभिनेता होने के बावजूद  अगर आज हम साउथ इंडस्ट्री की तरफ देखें तो शायद बॉलीवुड से आगे निकलती नजर आ रही है वहीं आज हम बात करेंगे साउथ सिनेमा के ऐसे अभिनेता के बारे में जो सलमान, शारुख और आमिर खान जैसे बड़े बॉलीवुड एक्टर्स से भी ज्यादा फीस लेते है।

200 करोड़ है फिल्म की फीस

हम बात कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता थलापति विजय के बारे में जिन्होंने साउथ सिनेमा को सरकार, वारिसु ,मास्टर और लियो जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्म दी हैं।


आपको बता दे कि कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्म करने के बाद अब थलापति विजय एक फिल्म के 200 करोड़ लेते हैं जो अपने आप में एक बहुत बड़ी रकम है।हालांकी इस खबर की कोई पुष्टि तो नहीं हुई है पर खबर की माने तो बताया जा रहा है कि वारिसु और लियो जैसी फिल्मो के बाद अब थलापति विजय के भाव बढ़ गए हैं।

मेकर्स देने को तैयार है मुहमांगी फीस

इसमें कोई दो राय नहीं है कि थलापति विजय साउथ सिनेमा के काबिल और होनहार एक्टर हैं इनके लव सीन से ले कर एक्शन तक सब दीवाने हैं ऐसे में  विजय की जो भी फिल्म आती है वह धड़ल्ले से हिट होती है,कोई भी निर्माता अपनी फिल्म में एक ऐसे अभिनेता को लेना चाहता है

जिसपर वे भरोसा कर सके और रही बात थलापति विजय की तो उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने यह साबित कर दिया है कि उन पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है ऐसे में मेंर्क्स भी चाहते हैं कि वह अपनी फिल्म में  विजय को लें और वह जितनी भी फीस मांग रहे हैं वह देने को तैयार है।

16 से भी ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में

एक फिल्म बनने से लेकर थिएटर्स में लाने तक काफी मेहनत छुपी होती है उसके बाद थिएटर्स में लोगों का आना और उस फिल्म को देखना बहुत जरूरी हो जाता है ऐसे में जो फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है वह अपने आप में एक इतिहास बनाती हैं

और  विजय एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि 16 ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं दरशको में इनकी और भी  ब्लॉकबस्टर फिल्म आने की उम्मीद बनी हुई है यह उनके करियर की बहुत बड़ी अचीवमेंट है।

थलपति विजय ने अपने करियर की शुरुआत महेज 18 साल में 1992 में आई फिल्म नालिया थीरपु से की थी हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही थी पर 1993 में एक और फिल्म आयी जिसका नाम था

सेन्दूरापंडी जो एवरेज रही 1994 में बनी फिल्म  रेसिगन से थलापति ने सबका दिल जीत लिया और ये फिल्म हिट रही। उसके बाद हिट और फ्लॉप का सिलसिला चलता रहा फिर एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थलपती विजय देते रहे और आज वह काफी सारी साउथ इंडियन ब्लॉकबस्टर  फिल्मो में शामिल है।

आगामी फिल्म द गोट थलपति विजय

थलपति विजय की अगली फिल्म द गोट थलपति विजय हैं ये विजय की एक्शन साइंस फिक्शन फिल्म होगी इस फिल्म में थलापति  विजय ने रॉ एजेंट गांधी का रोल निभाया है और वह इस फिल्म में डबल रोल में दिखाई देंगे फैंस को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें है

और इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार है।ये फिल्म थिएटर्स में 5 सितंबर 2024 को दस्तक देने वाली है अब ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी या नहीं ये तो आने के बाद ही पता चलेगा।

ये भी पढ़े

अर्जुन बिजलानी ने अपने शो लाफ्टर शेफ के नंबर वन पर होने के बताए राज़

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts