ब्यूटी इन ब्लैक नाम की अमेरिकी ड्रामा टेलीविजन सीरीज, जिसका सीजन 1, 24 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया गया था, अब इस शो का सीजन 2, 11 सितंबर 2025 को हम सबके लिए रिलीज कर दी गई है। सीजन 1 की तरह सीजन 2 के भी दो पार्ट हैं, सभी एपिसोड को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। सीजन 1 के टोटल 24 एपिसोड को दो भागों में रिलीज किया गया था, ठीक उसी तरह इस बार भी सीजन 2 के टोटल एपिसोड में से 8 एपिसोड 11 सितंबर 2025 को रिलीज कर दिए गए हैं, बाकी बचे एपिसोड पार्ट 2 में रिलीज कर दिए जाएंगे। इस सीरीज के निर्देशक हैं टायलर पेरी और मुख्य कलाकारों के तौर पर क्रिस्टल स्टीवर्ट और टेलर पोलिडोर विलियम्स जैसी बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 40 से 50 मिनट के आसपास का है। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस शो की हिंदी डबिंग काफी अच्छी देखने को मिलेगी। अगर आपने इसका सीजन 1 देखा है तो अच्छी बात है और अगर अभी तक नहीं देखा है तो सीजन 2 देखने से पहले सीजन 1 को जरूर देखना क्योंकि दोनों की कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई है।
आइए जानते हैं रिलीज हुए सीजन 2 के पार्ट 1 में हमें क्या देखने को मिलेगा और क्यों हमें इस शो के सीजन 2 को देखना चाहिए।
BEAUTY IN BLACK RETURNS IN 12 HOURS pic.twitter.com/OFtBEjErYq
— Netflix (@netflix) September 10, 2025
ब्यूटी इन ब्लैक सीजन 2 स्टोरी:
ब्यूटी इन ब्लैक सीजन 2 के पार्ट 1 की शुरुआत किम्मी के साथ होती है जो अब बेलारी फैमिली की मेंबर बन चुकी है, जैसा कि सीजन 1 के लास्ट में आपने देखा था कि होरास बेलारी ने अब उसे अपनी बीवी मान लिया है। अगर आपने सीजन 1 देखा है तो आप कहानी से अच्छी तरह से कनेक्ट हो पाएंगे और अगर अभी तक नहीं देखा है तो पहले सीजन वन जरूर देख लें। बेलारी फैमिली में अब काफी अफरा-तफरी का माहौल है क्योंकि होरास से शादी करने के बाद अब किम्मी भी उसकी प्रॉपर्टी की हिस्सेदार बन चुकी है। यहां तक कि होरास ने अपनी कंपनी में अपनी पोजीशन अब किम्मी को दे दी है, जिसके बाद पूरी बेलारी फैमिली को अब किम्मी के इशारों पर काम करना होगा और यही वजह होती है कि फैमिली में काफी कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो जाती है। अब सभी बेलारी फैमिली मेंबर्स का एक ही उद्देश्य है – किम्मी को इस कंपनी से निकालना। क्या फैमिली किम्मी को कंपनी से बाहर निकालने के अपने इस उद्देश्य में कामयाब रहेगी या नहीं और किम्मी इन सबके षड्यंत्र को असफल करने के लिए क्या-क्या करेगी, जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
सीजन 1 की अपेक्षा इस सीजन में आपको क्राइम और एडल्ट कॉन्टेंट से जुड़ी चीजें कम देखने को मिलेंगी, बल्कि फैमिली ड्रामा पर ज्यादा जोर दिया गया है। किम्मी और होरास की शादी के बाद इस सीजन की कहानी किसी फैमिली सीरियल ड्रामा जैसी लगती है, जिसमें क्राइम थ्रिलर से हटकर कहानी एडल्ट कॉन्टेंट के साथ फैमिली की आपसी नोकझोंक और एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए ज्यादा दिखाई गई है।
सीजन 2 में कुछ भी यूनिक या फिर बहुत अलग देखने को नहीं मिलेगा। अगर आपने पहले से ही सीजन 1 देख रखा है तो आगे की कहानी जानने के लिए सीजन 2 को जरूर कंटिन्यू करना चाहिए, नहीं तो आप इस सीजन को स्किप भी कर सकते हैं। सीरीज की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है, जिसे अच्छे बजट में बनाया गया है, लेकिन कुछ कमियां भी हैं, जैसे पेसिंग का बहुत स्लो होना, जिसकी वजह से ये शो आपको कुछ जगह पर बोरिंग फील होगा। प्रोडक्शन क्वालिटी हाई लेवल की होने के बावजूद सीरीज के कैरेक्टर्स और कहानी आपको पूरी तरह से कनेक्ट करने में कामयाब नहीं रहते हैं।
निष्कर्ष:
अगर आप एक ऐसे शो की तलाश में हैं जिसमें क्राइम थ्रिलर सस्पेंस से भरपूर कहानी देखने को मिले, साथ ही कुछ न्यूडिटी से भरपूर एडल्ट सीन्स भी दिखाए जाएं, तो ये शो आपके लिए है। अच्छी हिंदी डबिंग के साथ सीजन 2 का पार्ट 1 नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा। इस सीजन के पार्ट वन को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है जिसे आप एक बार ज़रूर ट्राई कर सकते है लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं।
READ MORE
Do You Wanna Partner बियर पिने वाले बिलकुल मिस न करें
Tarot Korean Movie Review: एक फिल्म, लेकिन तीन साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर कहानी
Tempest Episode 1 to 3 Review: वीन्सेन्ज़ो के फैंस के लिए एक और वीन्सेन्ज़ो जैसा कोरियन ड्रामा
दिल मद्रासी हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज़ डेट (Dil Madarasi Hindi Dubbed OTT Release Date)







