ओलिविया कूक, रॉबिन राइट और लॉरी डेविडसन की मुख्य भूमिका वाली एक सीरीज प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 सितंबर 2025 को रिलीज की गई है। इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे जिसका रनिंग टाइम 40 से 50 मिनट के आसपास का है।
इरोटिक और साइकोलॉजिकल थ्रिलर एलिमेंट के साथ बनी इस सीरीज की कहानी को सीजन वन में ही खत्म कर दिया गया है, लेकिन लास्ट में आपको एक छोटा सा क्लिफ हैंगर भी देखने को मिलेगा जो कहीं ना कहीं आपके दिमाग में इस बात को पैदा करता है कि इस सीरीज का सीजन टू आना चाहिए।
इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह सीरीज हिंदी डब में भी अवेलेबल है जो काफी अच्छी है। आइए जानते हैं इस ड्रामा सीरीज की कहानी कैसी है और क्या यह सीरीज आपका कीमती समय डिजर्व करती है या नहीं।
द गर्लफ्रेंड स्टोरी:
सीरीज की कहानी की शुरुआत मुख्य कलाकार जो एक बेटे का रोल निभा रहा है डेनियल के साथ होती है जिसकी मां बहुत ज्यादा सुपर प्रोटेक्टिव बिहेवियर वाली है। बहुत ज्यादा अमीर मां जिसके पास बहुत ज्यादा पैसा है जो सब कुछ उसके बाद उसके बेटे का होने वाला है, मां को डर होता है कि कोई उसके बेटे को उससे छीन ना ले और कहानी में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
all 6 eps of ‘the girlfriend’ starring olivia cooke and robin wright will be available to stream tomorrow on prime video. pic.twitter.com/nMR3xgpflb
— 💭 (@thinkercooke) September 9, 2025
सभी लड़कों की तरह एक दिन डेनियल को भी एक लड़की से प्यार हो जाता है और कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब डेनियल अपनी मां से अपनी गर्लफ्रेंड को मिला देता है। अब डेनियल की मां और गर्लफ्रेंड के बीच जिस तरह के कॉन्फ्लिक्ट शुरू हो जाते हैं उन्हें देखकर आपको बहुत ज्यादा मजा आने वाला है।
डेनियल की गर्लफ्रेंड और मां के बीच की नोकझोंक कौन-कौन से नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ आगे बढ़ेगी ये सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जो प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छी हिंदी डबिंग के साथ अवेलेबल है।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी:
एक अच्छी कहानी के साथ बनी इस सीरीज की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है। जिस तरह से इसमें साइकोलॉजिकल थ्रिलर को दिखाया गया है यह सीरीज कैरेक्टर्स के साथ कनेक्टिविटी बनाने में कामयाब हो जाती है। एक्टर्स की एक्टिंग, म्यूजिक, स्क्रीनप्ले सब आपको अच्छा देखने को मिलेगा।
प्लस और माइनस पॉइंट:
अगर आप इस सीरीज को एडल्ट कॉन्टेंट के एक्सपेक्टेशन के साथ देखेंगे तो यह सीरीज आपको पूरी तरह से सेटिस्फाई करेगी लेकिन अगर कहानी में कुछ नया और यूनिक देखने के परपज से इसे देखेंगे तो यह आपको कुछ नया प्रोवाइड नहीं करती है।
olivia cooke as cherry laine in ‘the girlfriend’ pic.twitter.com/dWZopijzzk
— 💭 (@thinkercooke) September 10, 2025
एक अच्छी कहानी जिसमें आपको मां, बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच की थोड़े बहुत कॉमेडी सीन्स के साथ नोकझोंक देखने को मिलेगी। जिन लोगों ने बहुत ज्यादा साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा एक्सपीरियंस नहीं किए हैं उन्हें यह सीरीज बहुत ज्यादा पसंद आएगी लेकिन अगर आप इस जॉनर में एक प्रो ऑडियंस हैं तो आप पूरी तरह से सैटिस्फाई नहीं हो पाएंगे।
निष्कर्ष:
साइकोलॉजिकल थ्रिलर के साथ-साथ अगर आप कुछ एडल्ट सीन्स के भी मजे लेना चाहते हैं तो यह शो आपके लिए है जिसमें अच्छी प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग देखने को मिलेगी। फैमिली ड्रामा पर आधारित एक अच्छी सीरीज है जिसे आप अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार ट्राई कर सकते हैं। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस सीरीज को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
इस हफ्ते हुए यह 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेट कहीं यह आपके फेवरेट सदस्य तो नहीं