नेटफ्लिक्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्पेनिश लैंग्वेज में बनी एक वेब सीरीज 10 सितंबर 2025 को हिंदी डबिंग के साथ रिलीज की गई है जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको केवल 6 एपिसोड देखना होंगे लेकिन एक एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 1 घंटे के आसपास का है जिसकी वजह से आपको अपना अच्छा खासा समय इस सीरीज को देना होगा,
लेकिन क्या यह सीरीज आपका कीमती समय डिजर्व करते भी है या नहीं आज इस आर्टिकल में जानेंगे। सीरीज की कहानी क्राईम ड्रामा थ्रिलर और सीरियल किलर से जुड़ी हुई दिखाई गई है जो एक सच्ची घटना पर आधारित है।एडवार्डा गुर्रोला, जुआन कार्लोस रिमोलीना, पौलीना गैटन,अल्फोंसो हेर्रेरा,जोक्विन कोसिओ जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग इस सीरीज में देखने को मिलेगी।
द डेड गर्ल्स स्टोरी:
द डेड गर्ल्स नाम की इस सीरीज की कहानी 1960 के समय पर आधारित है, जिसमें बीच बीच में 1936 के समय को भी दिखाया गया है। कहानी मुख्य रूप से दो बैलेड्रो सिस्टर्स की दिखाई गई है जो एक प्रॉस्टिट्यूशन एमपायर को चला रही होती है।
September 11th ott movie and series updates to watch
— ott_releases (@ott_releases) September 10, 2025
Coolie, The Girlfriend on Amazon prime video.
The Dead Girls, Wolf King on Netflix pic.twitter.com/NVEvGAq5Fu
अपने इस धंधे में यह दोनों बहने बहुत ज्यादा पैसा काम आती है जिसकी वजह से इनकी लाइफ पूरी तरह से स्टेबल हो जाती है। दोनों बहनें बहुत ही ऐश की जिंदगी की रही होती है लेकिन तभी एक दिन अचानक से इनके कोठे पर एक लड़की की मौत हो जाती है जिसकी लाश को ठिकाने लगाने कर चक्कर में यह दोनों बहने एक बड़ी मुसीबत में फंस जाती हैं।
सिर्फ एक यही मर्डर नहीं बल्कि कहानी में और भी कई मर्डर्स देखने को मिलेंगे जिसका सीधा असर इन दोनों बहनों की स्टेबल लाइफ पर पड़ता है और तभी से दोनों की लाइफ में एक बड़ा डाउनफॉल आ जाता है। क्या दोनों बहने मुसीबतों का सामना करते हुए बाहर निकल पाएंगी यह इनका जीवन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जो अच्छी हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है।
माइनस और प्लस पॉइंट्स:
सीरीज की शुरुआत जिस तरह से की गई है देखने के बाद आप पूरी तरह से कंफ्यूज हो जाएंगे क्या आखिर चल क्या रहा है। कई जगह पर कहानी आपको अपने प्लॉट से भटकती हुई नजर आएगी। एक बायोग्राफिकल सीरीज के अकॉर्डिंग यह बहुत ही बेहतरीन सीरीज बनकर तैयार हुई है जिसमें दिखाये गये हर एक सीन में आपको रियलिटी ज़ाहिर होगी।
सीरीज की सिनेमैटोग्राफी भी काफी अच्छी है जिस तरह से 1960 के समय को दिखाया गया है आप पूरी तरह से उसी पुराने समय में ट्रैवल कर जाएंगे। पेसिंग थोड़ी सी स्लो है जिसकी वजह से आप कहीं कहीं पर बोरिंग फील करेंगे।
वहीं अगर बात करें नेगेटिव पॉइंट की तो वो है सीरीज में दिखाए गए एडल्ट सीन जिसकी वजह से एक बहुत अच्छी कहानी और प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ बनाई गई सीरीज को आप फैमिली के साथ एन्जॉय करने से रह जाते हैं।अगर इस सीरीज में फैक्ट्स के साथ कुछ और भी एडिशनल चीज़ें ऐड कर दी जाती तो ये एक बेस्ट सीरीज बन कर तैयार होती। अच्छी प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ बनी इस सीरीज की कहानी को और ज़्यादा दमदार बनाया जा सकता था।
निष्कर्ष:
अगर आपको क्राईम थ्रिलर के साथ-साथ एडल्ट मूवी देखना पसंद है तो यह शो आपको पूरी तरह से सेटिस्फाई करेगा। लेकिन अगर आप इससे हटकर कुछ यूनिक देखना चाहते हैं तो इस शो को बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ ना देखें। अच्छी प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ बना एक अच्छा शो है जिसमें रियल इंसिडेंट से जुड़ी हुई कहानी देखने को मिलेगी।फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
इस हफ्ते हुए यह 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेट कहीं यह आपके फेवरेट सदस्य तो नहीं
Jolly Llb 3 Trailer Review:अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोली एलएलबी 3 ट्रेलर