बिगबॉस का सीजन 19 आ चुका जिसका तीसरा नॉमिनेशन टास्क भी कंप्लीट हो गया है और इस दौरान घर के 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए है डालते है एक नज़र लेटेस्ट एपिसोड पर।
नॉमिनेशन टास्क का दूसरा दिन:
बिगबॉस का 15व एपिसोड दर्शकों के बीच आ चुका है। घर में एक बार फिर से नॉमिनेशन टास्क हो रहा था जो एक दिन पहले ही शुरू हो चुका था जिसमें अपने देखा कि तान्या मित्तल को टास्क के दौरान काफी रोना पड़ा अब नए एपिसोड में घर में बाकी कंटेस्टेंट टास्क कंप्लीट कर रहे थे जिसमें विरोधी कंटेस्टेंट ने बाधा भी डाली और फाइनली यह टास्क पूरा हुआ।
जिसके बाद बिगबॉस ने बताया कि 19 मिनट की टाइमिंग टास्क में किन किन सदस्यों ने कितना वक्त लिया और जो 19 मिनट से काफी दूर रही वो जोड़ी थी मृदुल और नतालिया की तो इस बार घर से बेघर होने के लिए नगमा और आवेज़ तो पहले ही नॉमिनेट हो चुके थे और साथ ही मृदुल और नतालिया भी नॉमिनेट हुए है।
अब आपके इन चारों में से कौनसे कंटेस्टेंट फेवरेट है और आप किसे वोट देना चाहते है यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। पर पिछले दो हफ्तों से घर में कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ है तो इस बार घर से इन चारों सदस्यों में से एक का जाना तो तय है अब देखते वो कौनसा कंटेस्टेंट होगा जिसका बिगबॉस का सफर यही खत्म हो जाएगा।
अमाल ने लिया तगड़ा स्टैंड:
अमाल मालिक पिछले हफ्तों से कुछ खास घर में करते नजर नहीं आ रहे थे इस बात को लेकर वीकेंड के वार पर सलमान खान ने भी उन्हें टोका था। अब शायद उनपर इसी बात का असर हुआ और उन्होंने कुनिका द्वारा तान्या की मां को कहे जाने पर स्टैंड लिया यहां तक कि वह खुद को नॉमिनेट करने को भी तैयार थे। और यही नहीं अमाल अपने दोस्त जीशान और बसीर पर भी भड़क उठे उनका कहना था कि उन दोनों के टास्क के दौरान कुनिका के बर्ताव को लेकर सुनाया नहीं कुछ बोला नहीं वो पूरी तरह से तान्या के सपोर्ट में खड़े थे।
कुनिका ने खाना बनाने से किया इनकार:
कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल से उनकी मां को लेकर जो कहा उसके बाद घर वाले कुनिका पर बरस पड़े और उन्होंने यह फैसला लिया कि अब वह किचेन का काम नहीं संभालेंगी। अब हो सकता है अगले एपिसोड में यह भी एक मुद्दा बन जाए।
READ MORE
Jolly Llb 3 Trailer Review:अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोली एलएलबी 3 ट्रेलर
Task Series Review: एक और सीरीज क्राइम मिस्ट्री और थ्रीलर लवर्स के लिए