Notifications Powered by   DiziPush

Task Series Review: एक और सीरीज क्राइम मिस्ट्री और थ्रीलर लवर्स के लिए

Task Series Review

जिओहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राईम ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज का प्रीमियर 7 सितंबर 2025 को किया गया है। इस सीरीज के टोटल 7 एपिसोड है जिसमें से अभी सिर्फ एक एपिसोड रिलीज किया गया है बाकी बचे सभी एपिसोड को हर हफ्ते एक एक करके रिलीज किया जाएगा। अभी यह शो हिंदी डब में अवेलेबल नहीं है अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज में ही देखने को मिलेगा।

टास्क नाम की इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाते हुए मार्क रफेलो, टॉम पेलफ्रे, एमीलिया जोन्स आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। आईए जानते हैं कैसी है सीरीज की कहानी और क्या आपको आगे के एपिसोड को कंटिन्यू करना चाहिए या नहीं।

टास्क स्टोरी :

फिल्म की कहानी की शुरुआत एफबीआई एजेंट टॉम के साथ होती है जो तीन लोगों एक ऐसे गैंग की तलाश के लिए अपनी एक टीम बनाकर काम करता है जो तरह तरह के अपराध करते है। यह तीनों अपराधी मास्क लगाकर अपने अपराधों को अंजाम देते हैं।

जब आप इस सीरीज का पहला एपिसोड देखेंगे तो आपको गलतफहमी हो जाएगी कि यह तीनों पुलिस ऑफिसर है लेकिन कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी तो आपको पता चलेगा कि यह तीनों पैसों के लिए लूटपाट करने के लिए निकले हैं। क्या टॉम अपनी टीम के साथ मिलकर इन अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होगा या नहीं। जानने के लिए आपको शो के रिलीज हो रहे आगे के एपिसोड देखने होंगे।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

जब आप इस सीरीज को देखना शुरू करेंगे तो शुरुआत में यह आपको एक नॉर्मल सीरीज लगेगी लेकिन आगे आपको पता चलेगा कि यह कोई नॉर्मल कहानी नहीं है। अच्छे खासे बजट के साथ बनी सीरीज है जिसकी प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है। पहले एपिसोड में आपको बहुत कुछ नया या फिर यूनिक देखने को नहीं मिलेगा लेकिन एक बात का अंदाजा हो जाएगा की आगे कहानी इंटरेस्टिंग होने वाली है।

पहले एपिसोड के बाद ही आईएमडीबी पर इस शो को लगभग तीन सौ लोगों के द्वारा 8.0 की रेटिंग मिली है जिससे यह बात स्पष्ट है कि लोगों को यह सीरीज बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।

सीरीज के प्लस और माइनस पॉइंट :

क्राइम और थ्रिलर जोनर में एक अच्छी कहानी के साथ बनाई गई सीरीज है जो आपको शुरुआत में थोड़ी सी फीकी लगेगी लेकिन जिस तरह से पहले एपिसोड की एंडिंग की गई है यह एक क्लिप हैंगिंग मोमेंट है जिसकी वजह से आगे के आने वाले एपिसोड क्राईम थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए मोस्ट अवेटेड हो सकते हैं। सीरीज की कहानी थोड़ी सी स्लो पेसिंग के साथ आगे बढ़ती है जिसकी वजह से आपको बहुत सारे पेशेंस के साथ इस शो को देखना होगा।

निष्कर्ष:

क्राइम थ्रिलर सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी सीरीज है जिसे आप हर हफ्ते एक-एक एपिसोड के साथ कंटिन्यू कर सकते हैं या फिर सारे एपिसोड रिलीज होने के बाद एक बार फन टू वॉच के परपज से देख सकते है जो आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगी। शो का दूसरा एपिसोड 14 सितंबर 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।

READ MORE

This Week Ott Release: सैंयारा के साथ इस पूरे हफ्ते कौन सी फिल्मे और सीरीज मचाएंगी धमाल

Beyond The Bar Review: एक शो जिसमें मिलेगा हर जॉनर का मज़ा, क्या आएगा इसका सीजन 2?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts