2 अगस्त 2025 को कोरियन लैंग्वेज में बने एक शो का प्रीमियर किया गया था जिसके टोटल 12 एपिसोड थे, अब 7 सितंबर 2025 को इस शो के सभी एपिसोड रिलीज़ हो चुके हैं। हर हफ्ते सैटरडे और संडे को एक एपिसोड रिलीज़ किया गया है। शो की कहानी लव रोमांस और लॉ ड्रामा पर आधारित है जिसे डायरेक्शन दिया है किम जै हॉन्ग ने और शो की कहानी लिखी है Park Mi Hyeon ने। JTBC ओरिजिनल ये शो जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर किया गया है एक बेहतरीन शो है जिसे दर्शकों के द्वारा बहुत ज़्यादा पसंद किया गया है।
शो में मुख्य कलाकार के तौर पर Lee Jin Wook, Jung Chae Yeon, Lee Hak Joo और Jeon Hye Bin के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे जैसे – Kim Kang Min, Lee Ju Yeon, Pyo Jae Gyeom, Kim Yeo Jin, Kim Eui Sung, Park Jung Pyo, Hong Seo Joon, Kwon Seung Woo आदि। इस सीजन के लास्ट एपिसोड की एंडिंग जिस तरह से दिखाई गई है कई लोगों के लिए ये एक ट्रॉमा साबित होने वाला है। आइये जानते हैं कैसी है इस कोर्ट रूम ड्रामा की कहानी और क्या ये शो आपको देखना चाहिए या नहीं और जिन लोगों ने शो का लास्ट एपिसोड देख लिया है उनके लिए अगले सीजन का इंतज़ार खत्म होगा या नहीं।
बियॉन्ड द बार स्टोरी:
शो की कहानी मुख्य रूप से मेन फीमेल कैरेक्टर के चारों ओर घूमती है जो एक लॉ फर्म को जॉइन करती है। अपनी इस नई जॉब में बिना एक्सपीरियंस के बॉस के साथ मिलकर उसे किस-किस तरह के केस सॉल्व करने पड़ते हैं और इन केस को सॉल्व करने में उसे कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह सब जानने के लिए आपको इस ड्रामा को देखना होगा जिसके सभी एपिसोड हिंदी डब के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिए गए हैं। शो में दिखाए गए सभी कैरेक्टर्स, स्पेशली फर्म में काम करने वाले सभी लॉयर्स की आपस में कैसे रिलेशन हैं और इनके बीच क्या क्या कंट्रोवर्सी चल रही है सब कुछ बहुत ही अच्छे से दिखाया गया है।
प्लस और माइनस पॉइंट्स:
यह एक ऐसा कोरियन ड्रामा है जो सभी को पसंद आने वाला है चाहे आप एक्शन लवर हों या फिर लव रोमांस से भरपूर कहानी, हर किसी के दिल में ये शो अपनी जगह बना लेगा। इस साल के बेस्ट लीगल कोरियन ड्रामा में से एक है ये शो जिसके शुरुआती 4 एपिसोड देखने के बाद आप इसकी एंडिंग देखे बिना नहीं रह पाएंगे। शो में दिखाए गए सभी केस आपके दिमाग को पूरी तरह से खोल देंगे। कोरिया से जुड़े कई मुद्दे ड्रामा में सॉल्व होते हुए देखने को मिलेंगे।
कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन इतना अच्छा है कि हर एक कैरेक्टर से आप पूरी तरह से जुड़ जाएंगे। मेन कैरेक्टर्स के साथ-साथ साइड कैरेक्टर्स की भी स्टोरी दिखाई गई है और जिस तरह से उनकी हैप्पी एंडिंग होती है।
कुछ माइनस पॉइंट्स भी हैं जैसे कि कहानी का थोड़ा स्लो पेसिंग के साथ आगे बढ़ना और केसेज़ को ज़्यादा कॉम्प्लेक्सिटी के साथ दिखाना लेकिन जब शो में दिखाए गए लॉयर्स इन कॉम्प्लेक्स केसेज़ को भी सॉल्व कर देते हैं तो ये शो आपको पूरा मज़ा देगा।
निष्कर्ष:
ये शो वर्थ टू वॉच की कैटेगरी में आता है जिसे आपको एक बार ज़रूर ट्राई करना चाहिए अच्छे एक्सपीरियंस के लिए। एक ही शो में आपको सभी जॉनर का मज़ा मिलने वाला है। जिस तरह से शो के लास्ट एपिसोड का अंत किया गया है उससे लगता है कि अभी इसका अगला सीजन भी आएगा और अगर आप भी अगले सीजन का इंतज़ार कर रहे हैं तो अभी और इंतज़ार करना होगा क्योंकि सीजन 2 से जुड़ी कोई भी इन्फॉर्मेशन मेकर्स ने रिवील नहीं की है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
बिगबॉस के लेटेस्ट एपिसोड में इन कंटेस्टेंट को बिना गलती के किया गया टास्क से डिस्क्वालीफाई