Notifications Powered by   DiziPush

बिगबॉस के लेटेस्ट एपिसोड में इन कंटेस्टेंट को बिना गलती के किया गया टास्क से डिस्क्वालीफाई

by Anam
बिगबॉस के लेटेस्ट एपिसोड में इन कंटेस्टेंट को बिना गलती के किया गया टास्क से डिस्क्वालीफाई

बिगबॉस के घर हर दिन एक नया ट्विस्ट और नया माहौल देखने को मिलता है। बिगबॉस के एपिसोड चौदह में जहां एक तरफ शाहबाज को देखने का उनके फैंस को मौका मिला वहीं दूसरी तरफ बिना किसी गलती के कुछ कंटेस्टेंट को टास्क से डिस्क्वालीफाई होना पड़ा। आइए डालते है एक नज़र बिगबॉस के नए एपिसोड पर।

कुछ अनबन कुछ मस्ती:

बिग बॉस के 14 एपिसोड की शुरुआत कंटेस्टेंट के बीच कुछ मस्ती और कुछ अनबन से शुरू हुई। एक तरफ शाहबाज जो घर में नए-नए आए हैं यानी कि वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आए हैं उन्हें देखा गया कि वह कंटेस्टेंट के साथ बॉन्डिंग बनाने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही वह अपने चुटकुलों से घर के लोगों का और दर्शकों का भी मनोरंजन कर रहे थे।

वहीं दूसरी तरफ किचन में कुनिका और तान्या के बीच एक बार फिर से अनबन हुई। तानिया को भिंडी काटते वक्त उसमें कीड़ा नज़र आया जिससे वह विचलित हो गई उनका कहना था उन्होंने पहली बार भिंडी का कीड़ा देखा है जिसपर कुनिका ने उनपर तंज करते हुए कहा कि आगे आगे बहुत कुछ सीखोगे इससे पहले भी वह तान्या पर कमेंट मार चुकी थी कि उनकी मां ने उन्हें खीरा छीलना नहीं सिखाया। जिसके बाद कुनिका और तान्या के बीच अनबन होती दिखाई दी।

बिना गलती के हुए डिस्क्वालीफाई:

बिगबॉस के घर में एक बार फिर से नॉमिनेशन की घड़ी आ गई जिसके लिए घर वालों को एक टास्क में हिस्सा लेना था क्योंकि बसीर घर के कप्तान है और शहबाज घर में नए आए तो उन्हें नॉमिनेशन से सुरक्षित कर दिया गया साथ ही बसीर द्वारा नेहल को भी नॉमिनेशन से इस हफ्ते छुटकारा मिला। टास्क में कंटेस्टेंट को 19 मिनट की काउंटिंग करनी है और उनको ध्यान बटाने के लिए घर के बाकी कंटेस्टेंट उनपर भड़ास निकालेंगे।

टास्क काफी अच्छा जा रहा था सभी कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रह थे पर जब बारी आवेज़ और नगमा की आई तो उनको हेल्प करने के लिए अभिषेक ने नगमा के रूम का दरवाजा बंद कर दिया ताकि विरोधी कंटेस्टेंट उनका ध्यान न भटका सके पर पर अभिषेक की गलती की सजा आवेज़ और नगमा को दी गई बिग बॉस ने उसी वक्त इन दोनों कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन टास्क से डिसक्वालीफाई कर दिया वह दोनों सीधे सीधे नॉमिनेट हो गए।

फुट फूट कर रोई तान्या मित्तल:

तान्या मित्तल बिगबॉस के घर के कई बार रोती हुई दिखाई दी पर इस बार उनको दर्शकों ने फूट फूट कर रोते देखा और इसकी वजह थी कुनिका सदानंद। दरअसल नॉमिनेशन टास्क के दौरान जब तान्या काउंटिंग कर रही थी तब कुनिका उनका ध्यान भटकाने के लिए उनके पास गई और उनको बुरा भला कहने लगी पर तान्या का सब्र तब टूटा जब दूसरी बार कुनिका ने उनकी मां पर सवाल उठाए। जिसके बाद तान्या खुद को रोक नहीं पाई और फूट फूट कर रोने लगी उनका कहना था कि मां को टास्क में नहीं लाना चाहिए था साथ ही कुनिका के इस रवैए से फरहाना के अलावा घर के बाकी कंटेस्टेंट भी नाराज़ हुए।

READ MORE

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक का तान्या को समर्थन, दोस्तों के बीच बढ़ी तकरार

एमएस धोनी का बॉलीवुड डेब्यू: क्या तैयार हैं फैंस

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts