बिग बॉस 19 में अमाल मलिक का तान्या को समर्थन, दोस्तों के बीच बढ़ी तकरार

Published: Tue Sep, 2025 2:15 PM IST
Bigg Boss 19

Follow Us On

बिग बॉस 19 का सफर हर हफ्ते नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते इतनी तेजी से बदल रहे हैं कि दर्शक हैरान रह जाते हैं। इस बार का ड्रामा अमाल मलिक के इर्द-गिर्द घूम रहा है, जिन्होंने अपनी दोस्त तान्या मित्तल का साथ देते हुए अपने ही पुराने दोस्तों से भिड़ना शुरू कर दिया है।

शो के लेटेस्ट एपिसोड में कुनिका सदानंद ने तान्या के परिवार पर कुछ तीखी टिप्पणियां कीं, जिससे तान्या काफी भावुक हो गईं। अमाल ने न सिर्फ तान्या का पक्ष लिया बल्कि घर के कैप्टन बसीर अली और जीशान कादरी पर भी गुस्सा निकाला। यह देखकर लगता है कि बिग बॉस 19 में अब व्यक्तिगत भावनाएं खेल से ऊपर उठ रही हैं।

अमाल मलिक का वाइस अंदाज, कुनिका पर सवाल

एपिसोड के दौरान जब कुनिका ने तान्या पर हमला किया तो अमाल मलिक ने खुलकर अपनी आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि परिवार को बीच में लाना गलत है क्योंकि इससे घर का माहौल खराब होता है। गौरव खन्ना ने भी अमाल का साथ दिया लेकिन बाकी घरवाले चुप रहे।

अमाल का यह स्टैंड काफी सराहनीय लगा क्योंकि इससे पहले सलमान खान ने उन्हें वीकेंड का वार में एक्टिव होने की सलाह दी थी। अब अमाल घर में ज्यादा मुखर हो गए हैं। अमाल की यह हरकत शो की रेटिंग्स को बढ़ा सकती है, क्योंकि दर्शक ऐसे इमोशनल मोमेंट्स को पसंद करते हैं। तान्या के रोने पर अमाल ने उन्हें हमदर्दी दी, जो दिखाता है कि बिग बॉस 19 में दोस्ती की परिभाषा बदल रही है।

दोस्तों के बीच आई दरार, बसीर और जीशान पर अमाल का हमला

प्रोमो में अमाल ने बसीर अली की कैप्टेंसी पर सवाल उठाए और कहा कि वे सही समय पर फैसला नहीं ले पाए। जीशान कादरी से भी अमाल की तीखी बहस हुई, जहां अमाल ने आरोप लगाया कि कैमरे के सामने बोलना आसान है, लेकिन असली समर्थन की जरूरत तब होती है जब कोई रो रहा हो।

यह लड़ाई दिखाती है कि घर में पक्की दोस्तियां भी टूट सकती हैं, पहले अमाल, बसीर और जीशान अच्छे दोस्त थे, लेकिन अब यह दरार शो को और रोचक बना रही है। बिग बॉस के पिछले सीजन्स में भी ऐसी दोस्तियों के टूटने से ड्रामा बढ़ा है और यह सीजन भी उसी राह पर है।

इस हफ्ते के नॉमिनेशन, कौन है खतरे में

नॉमिनेशन टास्क ने घर में तनाव और बढ़ा दिया है। इस बार नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, नतालिया जानोसेजक और मृदुल तिवारी नॉमिनेट हुए हैं। ये कंटेस्टेंट्स अब घर से बाहर होने के कगार पर हैं, इससे घर की रणनीतियां बदल सकती हैं।
नॉमिनेशन के दौरान हुए झगड़ों ने दिखाया कि अब खेल सिर्फ टास्क तक सीमित नहीं है बल्कि व्यक्तिगत दुश्मनियां भी इसमें शामिल हो गई हैं।

आने वाले एपिसोड्स में क्या होगा

अगले एपिसोड्स में अमाल, बसीर और जीशान के बीच की जंग और तेज होने की उम्मीद है। तान्या के इमोशनल ब्रेकडाउन के बाद घर में नई गठबंधन बन सकते हैं। सलमान खान के वीकेंड का वार में भी इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। बिग बॉस 19 का यह सीजन ड्रामा से भरपूर है, अमाल मलिक जैसे कंटेस्टेंट्स इसे यादगार बना रहे हैं।

READ MORE

एमएस धोनी का बॉलीवुड डेब्यू: क्या तैयार हैं फैंस

अक्षय कुमार का जन्मदिन: बॉलीवुड के खिलाड़ी की नई पारी

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read