Notifications Powered by   DiziPush

अक्षय कुमार का जन्मदिन: बॉलीवुड के खिलाड़ी की नई पारी

Akshay Kumar Upcoming Movies

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय हर साल 3-4 फिल्में दर्शकों के सामने लाते हैं,भले ही उनकी हाल की कुछ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा हो लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।

2025 की शुरुआत में उन्होंने स्काई फोर्स और कन्नप्पा जैसी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया। अब Akshay Kumar की Upcoming Movies की लिस्ट देखें तो लगता है कि आने वाला समय उनके लिए और भी रोमांचक होने वाला है।

हैवान: नेगेटिव रोल में अक्षय की नई चुनौती

भूत बंगला के बाद अक्षय कुमार हैवान फिल्म में नजर आएंगे, जहां वे सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। Times of India के मुताबिक, इस फिल्म में अक्षय एक नेगेटिव किरदार प्ले कर रहे हैं, जो उनकी इमेज से अलग है।

फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन रिलीज डेट अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है। माना जा रहा है कि 2026 में यह रिलीज होगी। यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर का मिश्रण है जो दर्शकों को चौंकाने वाली है।

भूत बंगला: हॉरर-कॉमेडी का मजेदार तड़का

जॉली एलएलबी 3 के बाद अक्षय की अगली पेशकश है भूत बंगला, जो एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। निर्देशक प्रियदर्शन के साथ उनकी यह जोड़ी पहले भी कई हिट फिल्में दे चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और यह 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।

अक्षय इसमें एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो भूतों से जूझता है, लेकिन कॉमेडी के साथ। Akshay Kumar की आने वाली फिल्मों में यह खास इसलिए है क्योंकि इसमें डर और हंसी का बैलेंस परफेक्ट लगता है।

जॉली एलएलबी 3: कोर्टरूम ड्रामा की नई कड़ी

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 इस साल 19 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। इस सीरीज की पिछली दो फिल्मों ने दर्शकों को हंसी और कानूनी ड्रामा का शानदार मिश्रण दिया था। इस बार अक्षय एक वकील के रोल में नजर आएंगे, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है।

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, और ट्रेलर से लगता है कि यह अक्षय कुमार की यह मूवी दर्शकों को फिर से जोरदार मनोरंजन देगी। अगर आप कॉमेडी और ड्रामा के शौकीन हैं, तो यह फिल्म मिस न करें।

हेरा फेरी 3 और अन्य प्रोजेक्ट्स: क्लासिक का कमबैक

हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी पर काफी चर्चा हो रही है। पहले कुछ अफवाहें थीं कि परेश रावल ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया है, लेकिन अब सब साफ हो गया है। शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। स्त्री 3 में अक्षय का कैमियो रोल संभावित है, जहां वे सरकटे के वंशज के रूप में दिख सकते हैं।

केसरी चैप्टर 3 भी पाइपलाइन में है, जिसमें अक्षय सरदार हरि सिंह नलवा का किरदार निभाएंगे। Akshay Kumar की Upcoming Movies की यह लिस्ट दिखाती है कि वे लगातार नए नए प्रयोग कर रहे हैं।

READ MORE

शांतनु नायडू की रहस्यमयी प्रेम कहानी ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

Salman Khan: अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts