बिगबॉस 19 का पहला रविवार वीकेंड के वार में काफी कुछ होना बाकी था जो आज दर्शकों को देखने को मिला। एक तरफ कुनिका ने कप्तानी छोड़ी तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ने कंटेस्टेंट को रियलिटी चेक दिखाया। चलिए जानते है पूरा एपिसोड विस्तार से।
नीलम का फूटा गुस्सा:
सलमान खान द्वारा घर वालों को एक टास्क दिया गया जिसमें उन्हें दो नाम बताना थे एक जो घर में लीडर बनने लायक है और दूसरा सिर्फ फॉलोअर है। इस टास्क में घर के ज्यादातर कंटेस्टेंट ने लीडर की लिस्ट में जीशान कादरी का नाम दिया उसके बाद कुनिका,बसीर,अशनूर और तान्या का नाम भी शामिल था,
पर जब बात फॉलोअर की आई तो घर के लोगों ने प्रनीत,नीलम,अभिषेक, आवेज़ और नगमा को चुना जिसमें ज्यादातर कंटेस्टेंट नीलम का नाम ले रहे थे जिस पर वह भड़क उठी और उन्होंने सभी से कहा झुंड में खेलना बंद कर दो मै कुछ भी कर लूं यह लोग मुझे टारगेट बनाएंगे।
आवेज़ ने दिखाई अपने रंग:
आवेज़ दरबार को बोला जा रहा था कि वह दिखाई नहीं दे रहे तो सलमान खान ने उन्हें मौका दिया कि वह पोल के पास खड़े होकर और डांस करते करते सलमान के सवालों का जवाब दे इस टास्क को आवेज़ ने बखूबी निभाया और सभी घरवालों को एंटरटेन किया। जिससे उनका एक नया मजेदार रंग दर्शकों के सामने आया।
तान्या और अशनूर में हुआ जबरदस्त टास्क:
यह टास्क भी बाकी टास्क की तरह काफी अलग था जिसमें घर वालों को यह बताना था कि अशनूर और तान्या में सबसे ज्यादा सुपीरियरिटी कॉम्प्लेक्स ज्यादा है जिसमें ज्यादातर घर वालों का कहना था कि तान्या में सुपीरियरिटी कॉम्प्लेक्स की मात्रा ज्यादा है और उन्हें सलमान ने भी सलाह दी कि वह डाउन टू अर्थ बनकर रहे। हालांकि इस टास्क के बाद तान्या काफी ज्यादा उदास नज़र आई।
नो एलिमिनेशन:
इस हफ्ते कंटेस्टेंट को मिला तोहफा सभी नॉमिनेट कंटेस्टेंट घर से बेघर होने से बच गए और इस हफ्ते कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ।
फिर से हुआ घर में गर्म माहौल:
सलमान खान के जाने के बाद एक बार फिर से घर में गर्म गर्मी का माहौल हो गया एक तरफ अभिषेक और अमन लड़ते दिखाई दिए जहां अमल कह रहे थे कि अभिषेक सोफे पर खाना नहीं खाएंगे और अभिषेक का कहना था कि वह सोफे पर ही खाना खाएंगे।
इसके बाद कुनिका की पर घर वालों ने ढाबा बोला और बशीर फरहाना गौतम ने मिलकर उन्हें बोला कि वह कैप्टंसी के लायक नहीं थी इसके बाद कुनिका ने गुस्से में अपने कप्तानी से रिजाइन दे दिया और बोला कि वह घर में कोई भी काम नहीं करेगी खासकर वह सबके लिए खाना नहीं बनाएंगे इसके बाद घर में तनाव भरा माहौल हो गया।
अब देखना यह है कि घर वालों को नया कप्तान कब तक मिलेगा और कौन बनेगा।
READ MORE
फिल्म ‘रोमियो’ की शूटिंग का धमाकेदार समापन
बागी 4: टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार वापसी
बिग बॉस 19 के पहले वीकेंड का वार में, गर्ल फ्रेंड का नाम लेकर सलमान खान ने अमाल मलिक की लि फ़िरकी
“बिगबॉस 19” का पहला वीकेंड का वार, नहीं बच पाए सलमान के वार से कंटेस्टेंट, जमकर लगी सबकी क्लास