Hanumankind biography: एक गाना आता है और अचानक एक अंजान चेहरा पूरे देश में छा जाता है और ऐसा ही कुछ हुआ केरल के एक छोटे से शहर में रहने वाले रैपर हनुमानकाइंड के साथ जिनके
रैप सॉन्ग पर धरल्ले से रील्स बन रही है। आप भी जानना चाहते होंगे हनुमानकाइंड कौन है और कहां से आए हैं और इनका असली नाम क्या है तो चलिए आज हम बात करेंगे हनुमानकाइंड के बारे में।
कौन है हनुमानकाइंड: हनुमानकाइंड एक इंडियन रैपर और म्यूजिशियन है हनुमानकाइंड का जन्म 15 अक्टूबर 1992 में केरल के एक छोटे से शहर मलप्पुरम से हुआ है और इनका असली नाम सूरज
चेहरूकूट और उम्र 32 साल है हालांकि अब वह बेंगलुरु में रहते हैं और एक गायक के रूप में हनुमानकाइंड के नाम से जाने जाते हैं, इनको बचपन से ही रैपिंग करने का बहुत शौक था उनका
कहना है कि वह बचपन से ही एक बड़े सिंगर बनना चाहते थे 15 साल की उमर से इनहोने रैपिंग शुरू कर दी थी।
इन्होंने अपना बचपन कई सारे देशों में बिताया है जैसे सऊदी अरब ,दुबई ,नाइजीरिया , इटली और ज्यादातर यह ह्यूस्टन टेक्सास में रहे हैं और शायद यही वजह है कि वह हिंदी नहीं बोल पाते
और इंग्लिश में ही बात करते हैं इस वजह से लोगों को लगता है कि वह फॉरेनर है।
बात करे स्कूलिंग की तो इनहोने अपने स्कूल की पढाई हस्टन कम्युनिटी कॉलेज से की है और साल 2012 में वे इंडिया वापस आ गए ।
फ़िर इनहोने 2015 में पी.एस.जी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया।
2019 से हुई करियर की शुरुआत: बात करे इनके सिंगिंग करियर की तो 2019 में म्यूजिशियन परिमल शाइस के साथ प्रोजेक्ट कलारी ईपी में कोलैबोरेट किया और इसे संगीत समारोह nh7 वीकेंडर पुणे में परफॉर्म किया,
— Hanumankind (@Hanumankind1) August 30, 2024
इसके बाद एस.एल.ए.बी. ,गैंगिस,अय्यायो, डाइमेंशन , गो टू स्लीप ,मादेवा, साउथ साइड जैसे कई अतरंगे सॉन्ग बना चुके हैं जिसे दर्शक काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। 2024 में इनके सॉन्ग बिग डॉग्स ने काफी ज्यादा धूम मचा रखी है और शायद इसी सॉन्ग से इनको एक नई पहचान मिली है।
क्या है? बिग डॉग्स
दोस्तो जुलाई के महीने में बिग डॉग्स नाम का एक म्यूजिक एल्बम आया है जिसकी चर्चा हर तरफ है आम आदमी ही नहीं बल्की सेलेब्रिटीज और बाहर देशो मे भी लोग इस गाने का काफ़ी आनंद लें रहे
हैं, रैपर हनुमैंनकाइंड ने इस गाने को लिखा भी है और गाया भी है साथ ही इस गाने में देशी विदेशी दोनों तड़का शामिल है एक तरफ टैक्सास से प्रभावित आवाज़ शामिल की गई है वहीं दूसरी तरफ साउथ
इंडियन वाइब्स भी मिलती है आपको बता दे यह गाना 10 जुलाई को रिलीज हुआ था और अब तक इस गाने पर यूट्यूब पर 92 मिलियन वियुज आ चुके हैं।
इस सॉन्ग की एक अनोखी बात यह भी है कि यह सॉन्ग मौत के कुएं में बनाया गया है, इस पर जब हनुमैनकाइंड से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह सॉन्ग मौत के कुएं में शूट किया है जो
काफी खतरनाक था उनका कहना था कि अगर यह वीडियो सफल नहीं भी होता तब भी वह अपने पोते पोतियो को बता सकते कि उन्होंने ऐसा कुछ किया था साथ ही उनका यह भी कहना है कि अगर सफल होना है तो कुछ ना कुछ ऐसा करना ही होगा।