बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल पर लगे गंभीर आरोप

Tanya Mittal Boyfriend BALRAAJ

बिग बॉस 19 का घर इन दिनों काफी गर्मागर्म बहसों से भरा हुआ है,बाहर की दुनिया में भी तहलका मचा हुआ है। शो की पॉपुलर कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पर उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और यूट्यूबर बलराज सिंह ने कई चौंकाने वाले इल्जाम लगाए हैं। ये आरोप इतने तीखे हैं कि सोशल मीडिया पर हर कोई इनकी चर्चा कर रहा है। तान्या जो खुद को आध्यात्मिक और हाई-क्लास दिखाती हैं, अब इन दावों से घिरी हुई नजर आ रही हैं। पिंकविला के अनुसार, बलराज ने इंस्टाग्राम पर वीडियोज शेयर करके ये सब खुलासा किया है जिससे फैंस दो खेमों में बंट गए हैं।

बलराज सिंह के आरोप:

बलराज सिंह ने तान्या मित्तल पर आरोप लगाया है कि वो बाहर की दुनिया में कुछ और हैं और शो में कुछ और बनकर पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि तान्या आध्यात्म की बातें तो करती हैं लेकिन असल जिंदगी में कई रिलेशनशिप्स में उलझी रहती हैं और अपने स्टाफ से भी ठीक से पेश नहीं आतीं।

बलराज के मुताबिक तान्या लोगों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती हैं और फिर छोड़ देती हैं। एक वीडियो में उन्होंने ये भी बताया कि तान्या खुद को लग्जरी लाइफस्टाइल वाली दिखाने के लिए सोने-चांदी की थालियों में खाने की बात करती हैं लेकिन ये सब बस इमेज बनाने का तरीका है।
हालाँकि बलराज ने तान्या के इन दावों को झूठा बताया और कहा कि असल में उनका व्यवहार काफी अहंकारी है।

तान्या का ‘बॉस’ वाला दावा और बलराज का तंज

शो में तान्या मित्तल ने दावा किया था कि उनके साथ काम करने वाले उन्हें ‘बॉस’ कहते हैं और बिग्ग बॉस में घरवालों को भी वैसा ही करना चाहिए। इस पर बलराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बॉस बनने के लिए पहले ईमानदारी और संवेदनशीलता दिखानी पड़ती है, सिर्फ दिखावे से कुछ नहीं होता।

उन्होंने ये भी जोड़ा कि एक लड़की जो खुद को स्पिरिचुअल बताती है, वो शो में चार लड़कों को पटाने की बात कैसे कर सकती है? ये सब सुनकर लगता है कि बलराज के आरोपों में काफी दम है, क्योंकि तान्या के बयान खुद ही उनके खिलाफ जाते दिख रहे हैं।

कौन हैं तान्या मित्तल?

तान्या मित्तल ग्वालियर की रहने वाली हैं और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, पॉडकास्टर और बिजनेसवुमन हैं। मात्र 19 साल की उम्र में उन्होंने अपना ब्रांड ‘हैंडमेड लव’ शुरू किया, जो हैंडबैग और हैंडक्राफ्ट्स बनाता है। वो मॉडलिंग भी कर चुकी हैं और 2018 में मिस एशिया टूरिज्म का टाइटल भी जीता था।

तान्या की जिंदगी काफी इंस्पायरिंग लगती है लेकिन अब बलराज सिंह के आरोपों से उनकी इमेज पर सवाल उठ रहे हैं। फैंस सोच रहे हैं कि क्या ये सब पब्लिसिटी स्टंट है या सच में कोई गहरा राज है।

पब्लिक रिएक्शन और आगे क्या?

सोशल मीडिया पर बलराज सिंह के आरोपों के बाद तान्या मित्तल के फैंस और क्रिटिक्स के बीच बहस छिड़ गई है। कुछ लोग बलराज को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ तान्या को बेकसूर बता रहे हैं। एक ट्विटर पोल में जो 60% लोगों ने कहा कि ऐसे आरोपों से शो की टीआरपी बढ़ती है।

ये ड्रामा बिग बॉस 19 को और रोचक बना रहा है, अब देखना ये है कि तान्या घर से बाहर आकर इन आरोपों का क्या जवाब देती हैं। क्या ये सब बस एक ब्रेकअप की कड़वाहट है या इसमें सच्चाई है? ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

READ MORE

प्रिया मराठे का निधन, कैंसर से हारी जंग

मुंबई में सुमोना चक्रवर्ती का डरावना अनुभव

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट...

    View all posts

Optimized Notification Watermark