बिग बॉस 19 की शुरुआत को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन सिंगर अमाल मलिक ने अपनी मजबूत पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। शो में उनकी स्ट्रैटेजी और गेम प्लान को देखते हुए कई फैंस का मानना है कि वे टॉप 5 में जगह बना सकते हैं। हालांकि शो की जर्नी अभी लंबी बाकी है और गेम कभी भी पलट सकता है।
अमाल की एंट्री से पहले ही उनके बारे में कई अफवाहें थीं लेकिन अब उनका एक मैसेज सभी को उत्सुक बना रहा है। अमाल ने शो में अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर खुलकर बात की है जो अब दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
अमाल मलिक का इमोशनल मैसेज:
his voice >>>>>#BBMantriAmaal #AmaalMallikInTheBBHouse #AmaalMallikBB19 #AmaalMalik #AmaalMallik #BiggBoss19 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/ls2tH8m5WO
— Srishhh (@SoulfulWords1) August 30, 2025
पिछले एपिसोड में अमाल मलिक ने कैमरे के सामने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया। उन्होंने कहा कि वे उस स्पेशल इंसान को आश्वासन देना चाहते हैं जो डर रही है कि शो में कुछ गलत हो जाएगा या कोई नई बॉन्डिंग बन जाएगी।
अमाल ने जोर देकर कहा “ऐसा कुछ नहीं होगा, मैं यहां हूं लेकिन तुम्हारा सम्मान मेरे साथ है। शो के बाद हम मिलकर सब बातें करेंगे” यह मैसेज इतना इमोशनल था कि फैंस अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड (Amaal Mallik Girlfriend) के बारे में जानने को बेताब हो गए।
Pinkvilla के एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अमाल की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही लो-की रही है और यह पहली बार है जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से किसी रिलेशनशिप का जिक्र किया है। इससे इस शो की टीआरपी में भी इजाफा हुआ है।
क्या आएगी रियल गर्लफ्रेंड?
वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने अमाल मलिक को चौंकाते हुए कहा कि वे उस स्पेशल इंसान को स्टेज पर ला रहे हैं, जिसे अमाल याद कर रहे हैं। प्रोमो में अमाल का चेहरा देखने लायक था, सलमान ने एक लड़की को स्टेज पर बुलाते हुए कहा “शर्माओ मत, आओ” लेकिन असलियत क्या है?
My brother Amaal has always been someone who follows his own mind and has his own way of doing things. He is rebellious, he is blunt, but his heart is pure gold. I know everyone watching the show will get to see that and witness the real him (snoring included 🤣)
— ARMAAN MALIK ✦ (@ArmaanMalik22) August 26, 2025
Wishing him… pic.twitter.com/O0YYwCGKER
सलमान ने बिग बॉस के सेट पर काम करने वाली एक फीमेल क्रू मेंबर को अमाल की गर्लफ्रेंड बताकर मजाक किया। अमाल को पहले तो झटका लगा लेकिन फिर वे हंसते-हंसते लोटपोट हो गए और यह प्रैंक बिग बॉस 19 प्रैंक की कैटेगरी में एक यादगार मोमेंट बन गया।
प्रैंक के पीछे की वजह और दर्शकों की प्रतिक्रिया
सलमान खान अक्सर शो में ऐसे लाइट-हार्टेड प्रैंक करते हैं ताकि माहौल हल्का बना रहे। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इस प्रैंक को काफी पसंद किया, कई ने ट्वीट किया कि अमाल की रियल गर्लफ्रेंड कौन है, लेकिन ये बात अब भी मिस्ट्री बनी हुई है। कुछ फैंस का कहना है कि अमाल की असली पार्टनर शायद इंडस्ट्री से बाहर की कोई हो, लेकिन फिलहाल कोई कंफर्मेशन नहीं है।
अमाल की गर्लफ्रेंड मिस्ट्री का क्या होगा आगे?
अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड की पहचान एक राज बनी हुई है, और शो में यह टॉपिक और ड्रामा क्रिएट कर सकता है। अमाल ने पहले इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। लेकिन बिग बॉस जैसे प्लेटफॉर्म पर सब कुछ सामने आ जाता है। क्या आने वाले एपिसोड में रियल खुलासा होगा? दर्शकों को इंतजार है।
READ MORE
Goodbye June Movie: केट विंसलेट के निर्देशन में बनी पहली फिल्म का इंतजार ज़ोरो पर
प्राइम वीडियो की गंगनम ब्लूज़: 1970 की कहानी, 2025 में क्यों है खास?
“बिगबॉस 19” का पहला वीकेंड का वार, नहीं बच पाए सलमान के वार से कंटेस्टेंट, जमकर लगी सबकी क्लास
बिग बॉस 19: पहले वीकेंड का वार में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री, प्रणीत मोरे सेलिया पुराना हिसाब
The Great Indian Murder Review: एक मर्डर 6 सस्पेक्ट आखिर कातिल कौन?