7G Movie review:निर्देशक हरून के द्वारा बनाई गयी 7/G तमिल भाषा की हॉरर फिल्म है। यहाँ सोनिया अग्रवाल के साथ में स्मृति वेंकट मेन किरदार में दिखाए गए है। हॉरर फिल्म सफलता के शिखर पर तब पहुँचती है जब उनमे हॉरर एलिमेंट नेक्स लेवल पर डाले गए हो। अगर कहानी थोड़ी वीक भी है तब फिल्म का हॉरर उसे कवर कर लेता है। आइये जानते है 7G फिल्म में क्या है ख़ास, क्या इसका हॉरर कारगार रहा है, यह कितना डराने में कामयाब रही है।
कहानी
फिल्म में राजीव और वर्षा की कहानी को दिखाया गया है। शादी के बाद इनका एक राहुल नाम का बेटा होता है जिसका नाम राहुल है। इन तीनो की ज़िंदगी में सब कुछ अच्छे चल रहा होता है। कहानी अपना रूप तब बदलती है जब राजीव अपनी बीवी वर्षा और बेटे राहुल को लेकर एक नए घर में शिफ्ट होता है।
राजीव को ऑफिस के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए बैंगलुरु निकलना होता है, तब वर्षा और उसका बेटा राहुल घर में एकेले रह जाते है। तभी इन दोनों को उस अपार्टमेंट में कुछ अलौकिक शक्तियों का आभास होता है। बस यही से कहानी एक नया रुख लेती है और शुरू हो जाता है हॉरर का विकराल रूप।
इस अपार्टमेंट में वो सब हो रहा है जिसकी इन दोनों माँ बेटे ने कभी कल्पना भी न की थी। अब यहाँ रहने वाली आत्मा कौन है और वो इन दोनों से क्या चाहती है, ये सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखना होगा।
7G फिल्म में क्या है ख़ास
एक बात तो सत्य है के अगर बच्चो पर कोई परेशानी आती है तब माँ हो या बाप ढाल बनकर बच्चो के आगे खड़े हो जाते है और उनपर आयी मुसीबत को अपने ऊपर लेकर इनका सामना करते है। कुछ इसी तरह की कॉन्सेप्ट काजोल की माँ और शैतान फिल्म में भी दिखाया गया था। शुरुवाती २० से २५ मिनट को अगर छोड़ दिया जाए तो फिल्म में बिलकुल भी दम नहीं है।
यहाँ ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है जो इससे पहले हमने और फिल्मो में न देखा हो। कहानी में वही पुरानी घिसी पिटी स्टोरी को एड किया गया है जो निराशा के शिवा कुछ भी नहीं देती। एक ठीक ठाक अपनी धरा में बहती कहानी अचानक अपने टोन से भटक सी जाती है। कहानी कुछ अलग पेश कर सकती थी क्यों की इसकी कहानी में वो दम था पर दुर्भाग्यवश यह उसमे पूरी तरह विफल रही है।
निष्कर्ष
जिन दर्शको को ऐसा लगता है के 7G फिल्म के अंदर दिमाग घुमा देने वाला हॉरर देखने को मिलेगा, वो भूल जाए के यहाँ ऐसा भी कुछ दिखाया जाने वाला है। फिर भी अगर आप इसे देखना चाहते है तो श्री इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर ये फ्री में उपलब्ध है, वो भी हिंदी भाषा में। मेरी तरफ से 7G फिल्म को दिए जाते है पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Nobody 2: बॉब ओडेनकिर्क की एक्शन से भरपूर सीक्वल की VOD स्ट्रीमिंग अपडेट
Upcoming Punjabi Movies in September:सितंबर 2025 में रिलीज होने वाली आगामी पंजाबी फिल्मो की लिस्ट