Upcoming Movies 1 to 5 September 2025:हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जो आपके पूरे हफ्ते को एंटरटेनमेंट से भर देंगे। मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 के साथ और भी कई तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी फिल्में इस हफ्ते रिलीज होने वाली हैं जिनमें आपको एक्शन, क्राइम, थ्रिलर, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं इन सभी रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी जानकारी, किस दिन कौन सी फिल्म रिलीज होने वाली है-
1 सितंबर 2025
प्रिमिटिव वॉर
एक्शन, हॉरर और साइंस फिक्शन से भरपूर यह फिल्म जिसे देखने के लिए आपको दो घंटे 13 मिनट का समय देना होगा, 1 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं ल्यूक स्पार्क और इन्होंने कहानी लिखी है इथन पेटस ने। 21 अगस्त 2025 को यह फिल्म ऑस्ट्रेलिया में इनिशियली रिलीज हो चुकी है जो अब इंडिया के थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए रयान क्वांटेन, ट्रिसिया हेल्फर, निक वेच्सलर और जेरेमी पिवेन जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
4 सितंबर 2025
के डी- द डेविल
एक्शन और क्राइम से भरपूर फिल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे के आसपास का है, 4 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। कन्नड़ लैंग्वेज में बनी इस फिल्म का डायरेक्शन दिया है प्रेम ने और इन्होंने कहानी लिखी है विजय ईश्वर और क्रांति कुमार ने। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर संजय दत्त, नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी, वी. रविचंद्रन और ध्रुव सरजा जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी 1970 के दशक में की गई है जिसमें एक छोटा-मोटा अपराधी जिसका नाम काली है, अनजाने में अंडरवर्ल्ड के गुंडों के साथ मिल जाता है और कुछ ऐसी घटनाओं को जन्म देता है जो नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं।
5 सितंबर 2025
द कन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स
2 घंटे 15 मिनट के रनिंग टाइम के साथ बनाई गई यह एक हॉरर फिल्म है जिसमें कहानी मुख्य रूप से दो जांचकर्ताओं के इर्द-गिर्द घूमती है। एड और लोरेन वारेन नाम के यह दो इन्वेस्टिगेटर एक ऐसे केस को अपने हाथ में ले लेते हैं जो बहुत ही भयावह मामला है। फिल्म का डायरेक्शन दिया है माइकल चावेस ने और उनके साथ कहानी लिखी है इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड नाइंग और डेविड लेस्ली जॉनसन मैकगोल्ड्रिक ने। 5 सितंबर 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिल जाएगी।
स्प्लिट्सविला
1 घंटे 44 मिनट के रनिंग टाइम के साथ बनाई गई यह एक कॉमेडी से भरपूर फिल्म है जिसे टी टाइम पिक्चर्स और वॉच दिस रेडी प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। इस फिल्म को देखने के लिए आपको 5 सितंबर 2025 तक का इंतजार करना होगा। फिल्म के डायरेक्टर हैं माइकल एंजेलो कोविनो और उनके साथ कहानी लिखी है केली मार्विन ने। मुख्य कलाकारों के तौर पर डकोटा जॉनसन के साथ एड्रिया अर्जोना, केली मार्विन, माइकल एंजेलो आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। कहानी मुख्य रूप से दो कपल्स के चारों ओर घूमती है जिसमें से एक अपनी शादी से तलाक लेना चाहता है और दूसरा कपल उन्हें अपनी शादी को आगे तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
बागी 4
इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से मोस्ट अवेटेड है बागी 4 जिसकी कहानी एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर टाइगर श्रॉफ, हरनाज कौर संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे जैसे मोहम्मद तालिब, महेश ठाकुर, नलनीश नील आदि। हर्ष के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटे 43 मिनट का समय देना होगा जिसकी कहानी लिखी है रजत अरोड़ा और साजिद नाडियाडवाला ने। यह फिल्म भी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।
द बंगाल फाइल्स
3 घंटे 20 मिनट के रनिंग टाइम के साथ बनी इस फिल्म की कहानी थ्रिलर और हिस्ट्री से जुड़ी हुई देखने को मिलेगी जिसे जी स्टूडियो के द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी और बंगाली दोनों लैंग्वेज में रिलीज की जाएगी। इसके प्रोड्यूसर हैं विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, अभिषेक अग्रवाल, तेज नारायण अग्रवाल और अर्चना अग्रवाल। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, सास्वता चटर्जी और अनुपम खेर के साथ सौरभ दास, सिमरत कौर रंधावा, नमशी चक्रवर्ती जैसे और भी कई कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज के लिए तैयार है।
मधुरसी
श्री लक्ष्मी प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म जिसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी लैंग्वेज में 5 सितंबर 2025 को इंडियन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी एक्शन, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर है जिसके डायरेक्टर और सह-लेखक हैं ए आर मुरुगादॉस। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर संजय दत्त, विद्युत जामवाल, रुक्मिणी वसंत, शिवकार्तिकेयन के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका में देखने को मिलेंगे।
बैड गर्ल
1 घंटे 55 मिनट के रनिंग टाइम के साथ बनाई गई यह एक तमिल रोमांटिक फिल्म है जिसके डायरेक्टर और सह-लेखक हैं वर्षा भरत और इस फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर तेजनाथन अरुणाचलम, शशांक, बोम्मी रेड्डीपल्ली, हरिदु हारून के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी जो इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों में वन ऑफ द मोस्ट अवेटेड फिल्म है।
घाटी
हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सभी साउथ लैंग्वेज में रिलीज होने वाली यह फिल्म इस हफ्ते 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी जिसका निर्माण फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट और यूवी क्रिएशन्स के द्वारा किया गया है। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक सशक्त महिला के चारों ओर घूमती है जो परिस्थितियों के आगे हार मानकर मारिजुआना व्यापार में उलझ जाती है। फिल्म के डायरेक्टर हैं राधा कृष्ण जगरलामुडी और इन्होंने कहानी लिखी है साईं माधव बुर्रा, चिंता किंडी श्रीनिवास राव ने।
मेहर
पंजाबी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी ड्रामा से भरपूर है, राकेश मेहता जैसे डायरेक्टर के द्वारा निर्देशित की गई है। इस फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर राज कुंद्रा, गीतिका बसरा, मास्टर अगमवीर सिंह आदि जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। दिव्या भटनागर और रघु खन्ना के द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को डीबी डिजिटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।
पंजाबी आ गए ओए
आदित्य सूद के निर्देशन में बनी यह पंजाबी फिल्म जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर प्रिंस कमलजीत सिंह, जित्तू शर्मा और सिंगगा जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। पंजाबी लैंग्वेज में बनी इस फिल्म का निर्माण आदित्य ग्रुप प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है जिसे 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।
31 डेज
कॉमेडी और रोमांस से भरपूर यह फिल्म जिसका रनिंग टाइम 1 घंटे 58 मिनट है, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म को डायरेक्शन दिया है राजा रवि कुमार ने और उनके साथ मिलकर कहानी लिखी है निरंजन शेट्टी और कृष्णा होला ने। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर निरंजन शेट्टी, प्रज्वल सुवर्णा, चिल्लर मंजू के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। एन स्टार एंटरप्राइजेज प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज के लिए तैयार है।
नानू मट्टू गुंडा 2
रघु हसन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर रचना इंदर, शिवराज के.आर. पेटे, राकेश अडिगा जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसे 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा। कन्नड़, तेलुगु और हिंदी लैंग्वेज में रिलीज होने वाली इस फिल्म को पोयम पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है।
एलुमाले
कन्नड़ लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी रोमांस और थ्रिलर से भरपूर है, 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म की कहानी 2004 में तमिलनाडु और कर्नाटक के बॉर्डर पर होने वाली एक सच्ची घटना पर आधारित है। कन्नड़ के साथ-साथ यह फिल्म तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं पुनीत रंगास्वामी और मुख्य कलाकारों के तौर पर राणा, प्रियंका आचार्य, किशोर, जगपति बाबू, टी एस नागभरण और सरदार सत्या जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
READ MORE
Baaghi 4 Trailer Review – 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होने वाला एक हाई-ऑक्टेन इमोशनल रोलरकोस्टर
बिग बॉस 19: ड्रामा के साथ-साथ पढ़ाई का तड़का, इन कंटेस्टेंट्स की एजुकेशन स्टोरी जानिए