बिग बॉस 19: ड्रामा के साथ-साथ पढ़ाई का तड़का, इन कंटेस्टेंट्स की एजुकेशन स्टोरी जानिए

Bigg Boss 19 Contestants Education

बिग बॉस का सीजन 19 शुरू होते ही पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। सलमान खान के इस शो में इस बार न सिर्फ ग्लैमर, ड्रामा और इमोशंस की भरमार है, बल्कि कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो अपनी हाई-प्रोफाइल पढ़ाई से सबको इंस्पायर कर रहे हैं। टीवी, फिल्म, म्यूजिक और सोशल मीडिया की दुनिया से आए ये सितारे साबित करते हैं कि सफलता के लिए टैलेंट के साथ एजुकेशन भी जरूरी है।

इनमें से कई ने विदेशी यूनिवर्सिटीज से डिग्रियां ली हैं, जो उनके करियर को मजबूत बनाती हैं। आइए, कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट्स की एजुकेशनल जर्नी पर नजर डालते हैं, जो युवाओं के लिए मिसाल है।

अमाल मलिक: म्यूजिक और मास्टर्स का परफेक्ट ब्लेंड

म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को बॉलीवुड के हिट गानों से हर कोई जानता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पर कितना फोकस किया? मुंबई के जमनाबाई नर्सरी स्कूल से शुरुआत करने के बाद अमाल ने ऊषा प्रविण गांधी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन पूरा किया।

फिर लंदन की ट्रिनिटी लाबन कंजर्वेटॉयर ऑफ म्यूजिक एंड डांस से मास्टर्स डिग्री हासिल की, ये पढ़ाई उनके म्यूजिकल स्किल्स को ग्लोबल लेवल पर ले गई। बिग बॉस में उनका ये बैकग्राउंड उन्हें स्मार्ट प्लेयर बनाता है, जहां वे ड्रामा के बीच लॉजिकल डिस्कशंस कर सकते हैं।

अशनूर कौर: कम उम्र में एक्टिंग और स्टडीज का बैलेंस

टीवी की पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट से ग्लैमरस एक्ट्रेस बनी अशनूर कौर सिर्फ 20 साल की हैं, लेकिन उनकी जिंदगी बैलेंस की मिसाल है। रयान इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से स्कूलिंग के बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज से मास मीडिया में बैचलर्स डिग्री ली।

इतनी कम उम्र में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शोज करते हुए पढ़ाई न छोड़ना, ये युवाओं को बताता है कि ड्रीम्स और डिग्रियां साथ चल सकती हैं। बिग बॉस में उनकी ये क्वालिटी उन्हें स्ट्रॉन्ग कंटेंडर बनाती है।

गौरव खन्ना: एमबीए से एक्टिंग की ऊंची उड़ान

‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना टीवी के चहेते स्टार हैं, लेकिन उनका सफर आईटी से शुरू हुआ था। कानपुर से स्कूली शिक्षा के बाद, उन्होंने मुंबई से एमबीए किया और एक आईटी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया। फिर एक्टिंग की तरफ मुड़े और आज स्टार हैं। बिग बॉस 19 में उनका ये प्रोफेशनल बैकग्राउंड उन्हें स्ट्रैटेजिक गेम खेलने में मदद करेगा, जहां बिजनेस माइंडसेट काम आएगा।

मृदुल तिवारी: यूट्यूब स्टार की ग्रेजुएट जर्नी

फनी वीडियोज से लाखों सब्सक्राइबर्स कमाने वाले यूट्यूबर मृदुल तिवारी डिजिटल वर्ल्ड के किंग हैं। मेरठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद, उन्होंने कंटेंट क्रिएशन में कदम रखा। उनकी पढ़ाई ने उन्हें क्रिएटिविटी के साथ एनालिसिस स्किल्स दिए, जो वीडियोज में झलकते हैं। शो में उनका ह्यूमर और एजुकेटेड अप्रोच दर्शकों को एंटरटेन करेगा।

कुनिका सदानंद: एक्ट्रेस से लॉयर, एलएलएम की धाक

फिल्मों और टीवी में नेगेटिव रोल्स से फेमस कुनिका सदानंद ने 2020 में एलएलएम डिग्री ली, जो उनकी मल्टी-टैलेंटेड पर्सनैलिटी दिखाती है। एक्टिंग के साथ लॉ की पढ़ाई करना आसान नहीं, लेकिन उन्होंने बैलेंस बनाया। बिग बॉस में ये उन्हें लीगल एंगल से डिबेट्स जीतने में मदद करेगी।

READ MORE

घिसी-पिटी कहानी और औसत एक्शन का कॉकटेल

बिग बॉस 19: पहले वीकेंड का वार में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री, प्रणीत मोरे सेलिया पुराना हिसाब

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts