Shadow Force Movie Review: वीओडी पर एक एक्शन एडवेंचर फिल्म Shadow Force रिलीज़ हो चुकी है। निर्देशक कार्नाहन की यह फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज़ की गई थी। यहाँ पारिवारिक ड्रामा के साथ एक्शन का भरपूर कॉकटेल देखने को मिलता है, जिसकी कहानी दो इंसानों, कायरा (केरी वॉशिंगटन) और इसहाक (उमर साय) के इर्द-गिर्द घूमती है। आइए, जानते हैं अपने इस रिव्यू के माध्यम से कि यहाँ क्या होगा खास।
कहानी
सिंपल शब्दों में अगर कहानी के बारे में जानें, तो यह दो कपल की कहानी है, जिनके पीछे कुछ खतरनाक लोग पड़े हैं। अब यह दोनों कपल किस तरह से इन लोगों से अपनी जान बचाते हैं, यही सब आगे की कहानी में देखने को मिलता है। लगभग 1 घंटा 42 मिनट की यह फिल्म हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है, जिसकी हिंदी डबिंग शानदार है।
मुझे जो सबसे अच्छी बात इस फिल्म की लगी, वह यह है कि इसे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। यहाँ किसी भी तरह के एडल्ट और वल्गर सीन देखने को नहीं मिलते। शायद आपको एक बात सुनकर निराशा हो कि इस तरह की कहानी पर पहले भी बहुत सारी फिल्में बनाई जा चुकी हैं। फिल्म देखते समय ऐसा फील होता है कि यह बहुत सी फिल्मों का मिश्रण है, जो हम पहले भी देख चुके हैं।
कैरेक्टर से लेकर विलन तक कुछ भी अच्छा नहीं है। फिल्म को दमदार बनाने के लिए कम से कम विलन तो प्रभावी होना ही चाहिए, ताकि फिल्म एक अच्छी सर्वाइवल थ्रिलर बन सके। एक्शन सीक्वेंस भी ऐसे नहीं हैं, जिन्हें देखकर मज़ा आए। सीधे तौर पर कहा जाए, तो इसके एक्शन भी सिर्फ निराश ही करते हैं। जिस तरह के एक्शन यहाँ दिखाए गए हैं, ऐसे एक्शन हमें ज़्यादातर फिल्मों में देखने को मिल जाते हैं।

टेक्निकल वर्क
एक्टर की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं है। म्यूज़िक और बीजीएम ठीक हैं। प्रोडक्शन वर्क ज़्यादा है, जो इसकी सिनेमैटोग्राफी को देखकर पता लगता है। मुझे ऐसा लगता है कि अगर इस वीकेंड आपके पास देखने को कुछ भी न हो, तब यह फिल्म एक बार टाइमपास के लिए देखी जा सकती है। वैसे तो यहाँ कुछ भी एक्साइटिंग नहीं है।
घिसी-पिटी स्टोरी
यहाँ वही पुरानी घिसी-पिटी स्टोरी को दोहराते हुए दिखाया गया है, जहाँ हीरो एक एक्स-सीआईए एजेंट है, पर अब वह दुनिया के सामने मर चुका है। वह अपने छोटे बेटे और पत्नी के साथ बिना आइडेंटिटी के रह रहा है। एक दिन दुर्भाग्यवश इसके बारे में एजेंसी को पता चल जाता है। अब एजेंसी अपने एक एजेंट को भेजकर इसे खत्म करना चाहती है। अब इस परेशानी में वह अपनी फैमिली को किस तरह से बचाता है, यही इसकी कहानी है, जो कि इससे पहले न जाने कितनी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में देखी जा चुकी है।
निष्कर्ष
यह फिल्म प्रो ऑडियंस को शायद उतनी पसंद न आए, पर जिन लोगों ने इस तरह की फिल्में भविष्य में पहले नहीं देखी होंगी, उन्हें यह कहानी यूनिक लगने वाली है और मज़ा भी आएगा। फिल्म की प्रेजेंटेशन खास नहीं है, न ही एक्शन मज़ेदार है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
बिग बॉस 19: पहले वीकेंड का वार में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री, प्रणीत मोरे सेलिया पुराना हिसाब