बिग्ग बॉस 19 एपिसोड 4: तानिया मित्तल का हुआ ‘रो-रो’ कर बुरा हाल, कैसा रहा सीज़न का पहला टास्क जानें

by Anam
bigg boss 19 episode 4 quick review

बिगबॉस 19 के चौथे एपिसोड की शुरुआत एक जबरदस्त कैप्टेंसी टास्क से होती हैं यह बिगबॉस के घर में होने वाला पहला टास्क है जिसके जरिए घर के कप्तान का चुनाव होगा। क्योंकि फरहाना भट्ट ने बसीर अली को इस टास्क से बाहर कर दिया तो बिग बॉस ने बसीर अली को इस टास्क का संचालक बनाया।

बिगबॉस के घर पहला टास्क

बिग बॉस के घर में पहला टास्क कुछ इस तरह से है कि एक गोल-गोल घूमने वाले प्लेटफॉर्म पर सबको खड़े होना है और म्यूजिक पर डांस करना है म्यूजिक के रुकते ही आसपास घर बनाए गए हैं जिसमें कंटेस्टेंट को भाग कर जाना है पहले राउंड में बसीर अली यह सुनिश्चित करेंगे कि कौन सा घर उन्हें कैप्टंसी रेस से बाहर करना है। पहले राउंड में बसीर अमाल मलिक और मृदुल को कैप्टंसी की रेस से बाहर कर देते हैं,

अब दूसरे राउंड में कैप्टंसी की रेस से बाहर निकले हुए कंटेस्टेंट बसीर के साथ मिलकर अगले राउंड में किसे बाहर करना है यह सुनिश्चित करेंगे। दूसरे राउंड में नगमा ओवैस और नतालिया को कैप्टंसी की रेस से बाहर कर दिया जाता है।

इसी तरह तीसरे राउंड में बसीर के साथ बाकी निकले हुए कंटेस्टेंट नीलम को टास्क से आउट कर देते है। इसी तरह चौथे राउंड में प्रनीत मोरे और तान्या मित्तल बाहर हो जाती है और आखरी राउंड में नेहाल ,जीशान और गौरव को आउट कर दिया जाता है। अब घर की पहली कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए कुनिका ,अशनूर और अभिषेक दावेदार बनते है।

तानिया मित्तल को आई घर की याद

आगे एपिसोड में दिखाया जाता है कि तानिया मित्तल कैमरे के सामने अपनी मां को याद कर कर रो रही है। वह कह रही है कि मैं बीमार हूं उसके बावजूद में दिनभर बर्तन धोती हूं जिससे मेरे हाथों में जलन भी होने लगती है उसके बावजूद घर में मेरी कोई तारीफ नहीं करता, और मामा मुझे आपकी बहुत याद आ रही है।

इसके बाद आगे दिखाया जाता है कि अशनूर,कुनिका और अभिषेक में एक नया टास्क शुरू होता है जिसमें बाकी घर वाले तीनों दावेदारों के कलर के टाइल्स को कलर करेंगे और जिसके टाइल्स ज्यादा होंगे वो विजेता होगा।

इस टास्क में तान्या को संचालक बनाया जाता है आखरी फैसला उनका ही माना जाएगा।
टास्क में कुनिका अपने प्रतिनिधि के तौर पर बसीर को चुनती है। टास्क शुरू हो गया है और इस दौरान देखा जाता है कि बसीर और अभिषेक के बीच छीना झपटी भी होती है। चौथे एपिसोड का अंत यहीं पर हो जाता है अब अगले एपिसोड में पता चलेगा कि कौन घर का पहला कैप्टन बनेगा।

READ MORE

The Thursday Murder Club Review: 60+, 4 इन्वेस्टिगेटर, क्या तजुर्बा इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा पाएगा या नहीं?

OTT Releases This Week: इस वीकेंड की हॉट वेब सीरीज Binge-Watch लिस्ट!

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts