बिगबॉस 19 के चौथे एपिसोड की शुरुआत एक जबरदस्त कैप्टेंसी टास्क से होती हैं यह बिगबॉस के घर में होने वाला पहला टास्क है जिसके जरिए घर के कप्तान का चुनाव होगा। क्योंकि फरहाना भट्ट ने बसीर अली को इस टास्क से बाहर कर दिया तो बिग बॉस ने बसीर अली को इस टास्क का संचालक बनाया।
बिगबॉस के घर पहला टास्क
बिग बॉस के घर में पहला टास्क कुछ इस तरह से है कि एक गोल-गोल घूमने वाले प्लेटफॉर्म पर सबको खड़े होना है और म्यूजिक पर डांस करना है म्यूजिक के रुकते ही आसपास घर बनाए गए हैं जिसमें कंटेस्टेंट को भाग कर जाना है पहले राउंड में बसीर अली यह सुनिश्चित करेंगे कि कौन सा घर उन्हें कैप्टंसी रेस से बाहर करना है। पहले राउंड में बसीर अमाल मलिक और मृदुल को कैप्टंसी की रेस से बाहर कर देते हैं,
अब दूसरे राउंड में कैप्टंसी की रेस से बाहर निकले हुए कंटेस्टेंट बसीर के साथ मिलकर अगले राउंड में किसे बाहर करना है यह सुनिश्चित करेंगे। दूसरे राउंड में नगमा ओवैस और नतालिया को कैप्टंसी की रेस से बाहर कर दिया जाता है।
इसी तरह तीसरे राउंड में बसीर के साथ बाकी निकले हुए कंटेस्टेंट नीलम को टास्क से आउट कर देते है। इसी तरह चौथे राउंड में प्रनीत मोरे और तान्या मित्तल बाहर हो जाती है और आखरी राउंड में नेहाल ,जीशान और गौरव को आउट कर दिया जाता है। अब घर की पहली कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए कुनिका ,अशनूर और अभिषेक दावेदार बनते है।
तानिया मित्तल को आई घर की याद
आगे एपिसोड में दिखाया जाता है कि तानिया मित्तल कैमरे के सामने अपनी मां को याद कर कर रो रही है। वह कह रही है कि मैं बीमार हूं उसके बावजूद में दिनभर बर्तन धोती हूं जिससे मेरे हाथों में जलन भी होने लगती है उसके बावजूद घर में मेरी कोई तारीफ नहीं करता, और मामा मुझे आपकी बहुत याद आ रही है।
इसके बाद आगे दिखाया जाता है कि अशनूर,कुनिका और अभिषेक में एक नया टास्क शुरू होता है जिसमें बाकी घर वाले तीनों दावेदारों के कलर के टाइल्स को कलर करेंगे और जिसके टाइल्स ज्यादा होंगे वो विजेता होगा।
इस टास्क में तान्या को संचालक बनाया जाता है आखरी फैसला उनका ही माना जाएगा।
टास्क में कुनिका अपने प्रतिनिधि के तौर पर बसीर को चुनती है। टास्क शुरू हो गया है और इस दौरान देखा जाता है कि बसीर और अभिषेक के बीच छीना झपटी भी होती है। चौथे एपिसोड का अंत यहीं पर हो जाता है अब अगले एपिसोड में पता चलेगा कि कौन घर का पहला कैप्टन बनेगा।
READ MORE
OTT Releases This Week: इस वीकेंड की हॉट वेब सीरीज Binge-Watch लिस्ट!