मोहनलाल की ‘हृदयपूर्वम’ ने प्री-सेल्स में मचाया धमाल

Hridayapoorvam Presales collection

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की नई फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ ने रिलीज से पहले ही टिकट बिक्री में कमाल कर दिया है। ये ड्रामा-कॉमेडी फिल्म 2025 की टॉप 10 मलयालम फिल्मों की एडवांस बुकिंग सेल्स लिस्ट में शामिल हो गई है। बुकमायशो पर लगभग 73 हजार टिकट्स की प्री-बुकिंग हुई,

जो कि इसके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। फिल्म के डायरेक्टर सत्यन अंथिकाड हैं, जिनकी फिल्में हमेशा दिल छूने वाली कहानियां लेकर आती हैं। ये फिल्म एक हार्ट ट्रांसप्लांट सर्वाइवर की जिंदगी पर बेस्ड है जहां वो डोनर की फैमिली से जुड़ता है और प्यार की नई शुरुआत होती है।

एडवांस टिकट सेल्स ब्रेकडाउन

फिल्म की प्री-सेल्स ने आखिरी दिन में जोरदार उछाल देखा। 25 अगस्त को 23 हजार से ज्यादा टिकट्स बिके, 26 को 18 हजार, और 27 अगस्त को 31 हजार से ऊपर सेल हुए। कुल मिलाकर 73 हजार टिकट्स की बिक्री हुई, जिसमें आखिरी दिन 35% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। ये आंकड़े बताते हैं कि फैंस में इस फिल्म को लेकर कितना उत्साह है। बुकमायशो के अनुसार, ये सेल्स 2025 की अन्य फिल्मों से काफी आगे हैं।

टॉप 10 मलयालम फिल्मों से तुलना:

‘हृदयपूर्वम’ ने मामूट्टी की ‘बाजूका’ को टॉप 10 से बाहर कर दिया है, जिसकी प्री-सेल्स 65 हजार टिकट्स थी। वहीं ‘अलप्पुझा जिमखाना’ के 74 हजार से यह थोड़ा पीछे रही। 2024-25 की लिस्ट में ‘L2: एम्पुरान’ 1.33 मिलियन टिकट्स के साथ टॉप पर है, उसके बाद ‘आडुजीवितम: द गोएट लाइफ’ 309K के साथ। अन्य फिल्में जैसे ‘टर्बो’, ‘आवेशम’ और ‘मंजुमेल बॉयज’ भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ये तुलना दिखाती है कि मोहनलाल की फिल्म ने इन सभी को कड़ी चुनौती दी है।

लोकाह चैप्टर 1 से बॉक्स ऑफिस क्लैश

फिल्म का मुकाबला नसलन की ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ से है, जिसमें मोहनलाल का कैमियो भी है। लेकिन ‘हृदयपूर्वम’ की एडवांस सेल्स ‘लोकाह’ से 135% ज्यादा दिखाई दे रही हैं। दोनों फिल्मों की सफलता अब वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी, ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की उम्मीद है खासकर अगर रिव्यूज पॉजिटिव आएं।

फिल्म के बारे में और भविष्य की संभावनाएं

कहानी में सैंडीप नाम का किरदार हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद डोनर की बेटी हरिथा से मिलता है और फैमिली से जुड़ाव बढ़ता है। ये इमोशनल ड्रामा फैंस को पसंद आ सकता है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना कमाल करेगी ये देखना अभी बाकी है, लेकिन प्री-सेल्स से साफ है कि मोहनलाल का जादू अब भी बरकरार है।

READ MORE

रहस्यमयी किलर की सच्चाई उजागर! इस स्लेशर फिल्म का सच क्या है?

‘उफ़ ये सियापा’ ट्रेलर: बिना बोले हंसाएगी ये साइलेंट कॉमेडी थ्रिलर

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post