लव इंश्योरेंस कंपनी का धमाकेदार टीजर रिलीज

Love Insurance Kompany TEASER

प्रदीप रंगनाथन की अपकमिंग फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ (LIK) का पहला टीजर, जिसे ‘फर्स्ट पंच’ नाम दिया गया है यह आज 27 अगस्त 2025 को रिलीज हो गया है। यह एक मिनट का मजेदार टीजर है जो 2040 की फ्यूचरिस्टिक दुनिया में सेट है। यहां प्यार अब पुरानी बात हो चुकी है क्योंकि लोग ‘सिचुएशनशिप’, ‘टेक्स्टलेशनशिप’ जैसी मॉडर्न टर्म्स में उलझे हैं।

लेकिन प्रदीप का किरदार अब भी लव एट फर्स्ट साइट में यकीन करता है। टीजर में रोबोट नैरेटर की आवाज अनिरुद्ध रविचंदर की लगती है, जो फिल्म का म्यूजिक भी कंपोज कर रहे हैं। यह टीजर फैंस को 2010 के दशक की याद दिलाता है, क्योंकि इसमें अनिरुद्ध का पुराना गाना ‘एनकेन्ना यारुम इल्लये’ इस्तेमाल हुआ है।

स्टोरी और किरदारों की झलक

फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है जो सच्चे प्यार की तलाश में है, लेकिन ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ नाम की कंपनी, जिसका मालिक एसजे सूर्या है, इसे रोकने की कोशिश करता है। कंपनी प्यार को बिजनेस बना चुकी है, कहानी में आगे प्रदीप का कृति शेट्टी से मिलना सब कुछ बदल देता है।

टीजर में मजेदार रेफरेंस हैं, जैसे रजनीकांत की ‘थलाइवर 189’ फिल्म का पोस्टर और यश की ‘मिशन इम्पॉसिबल 14’ का जिक्र। यह मेटा रेफरेंस तमिल सिनेमा के फैंस को खूब भा रहे हैं। फिल्म में योगी बाबू, सीमन, गौरी जी किशन, शाह रा, मालविका, मायस्किन, आनंदरज और सुनील रेड्डी जैसे कलाकार भी हैं।

डायरेक्टर और प्रोडक्शन की डिटेल्स

Love Insurance Kompany (Liv)
Love Insurance Kompany (Liv)

यह फिल्म विग्नेश शिवन ने लिखी और डायरेक्ट की है, जो इससे पहले ‘नानुम रोडी धन’ और ‘काथुवाकुला रेंडु काधल’ जैसी हिट् फिल्मे दे चुके हैं। नयनतारा के साथ मिलकर वे इसे रोडी पिक्चर्स बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि एसएस ललित कुमार सेवन स्क्रीन स्टूडियो से जुड़े हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी रवि वर्मन ने की है, एडिटिंग प्रदीप ई राघव की, प्रोडक्शन डिजाइन टी मुथुराज का और स्टंट्स पीटर हेन के हैं। अनिरुद्ध का पहला सिंगल ‘धीमा’ पिछले साल रिलीज हुआ था जिसके बोल विग्नेश ने लिखे हैं।

रिलीज डेट और फैन रिएक्शन्स

LIK 17 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी, जो दिवाली के आसपास है। फैंस इसे ‘फ्रेश फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट’ बता रहे हैं। एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, “अनिरुद्ध का पुराना गाना सुनकर नॉस्टैल्जिया हो गया” दूसरा बोला “तमिल सिनेमा में ऐसा कुछ नया देखने को मिलेगा”।

प्रदीप रंगनाथन की दूसरी फिल्में

प्रदीप आखिरी बार ‘ड्रैगन’ में नजर आए थे, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। अब उनकी ‘ड्यूड’ भी दिवाली 2025 पर रिलीज होने वाली है जिसमें मामिथा बैजू और सरथकुमार हैं, ड्यूड का पहला गाना ‘ऊरम ब्लड’ 28 अगस्त को रिलीज होगा।

READ MORE

हाफ सीए सीजन 2: सीए बनने की राह में सपने और संघर्ष की कहानी

अगस्त 2025 के अंत में OTT पर धमाकेदार रिलीज

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts