1 घंटा 43 मिनट की इस फिल्म को 27 अगस्त से सिनेमाघरों में दो भाषाओं में रिलीज़ कर दिया गया है। पहली इसकी मूल भाषा गुजराती है और दूसरी हिंदी। निर्देशक कृष्णदेव याग्निक की यह एक साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म है।
इसका पहला भाग 2023 में रिलीज़ किया गया था। गुजराती भाषा में फिल्म के हिट होने के बाद अजय देवगन ने इसके राइट्स लेकर आर. माधवन के साथ मिलकर “शैतान” फिल्म बनाई और इस शैतान फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म, क्या यह पुरानी वाली “वश” के जैसी ही है या फिर उससे कहीं आगे।
कहानी
बिना स्पॉइलर दिए, फिल्म का पहला भाग डर, टेंशन और थ्रिलर के साथ शुरू होता है। दूसरे हिस्से में “वश लेवल 2” रोमांच और डरावना अहसास दिलाने में पूरी तरह से सफल रही है। डर भी ऐसा जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर दे। जैसा कि यहाँ दिखाया गया है कि स्कूल की लड़कियाँ एक अंकल के कहने पर खतरनाक कामों के साथ आतंक मचाती हैं, वह सचमुच देखने में डरावना फील करवाता है। पटकथा शानदार है, कहानी दमदार है और संवाद धारदार हैं।

2023 में आई “वश” को यह 12 साल आगे ले जाती है। पहले भाग में दिखाया गया था कि किस तरह से अथर्व अपनी बेटी आर्या को काला जादू करने वाले के चंगुल से छुड़ाता है। अब इस बार अथर्व को पता लगता है कि उसकी बेटी अब भी काले जादू की शिकार है और अभी भी उसकी बेटी पर थोड़ा बहुत असर बाकी है। एक बार फिर से काला जादू करने वाला रहस्यमयी ढंग से स्कूल की सभी लड़कियों को अपने वश में कर लेता है। मोनल गज्जर, चेतन दैया, और प्रेम गढ़वी ने शानदार प्रदर्शन किया है।
टेक्निकल एस्पेक्ट
सिनेमैटोग्राफी प्रशांत गोहल और हरीश भानुशाली की है, जिसे अच्छा बनाने के लिए खूब मेहनत की गई है। शिवम् के द्वारा की गई एडिटिंग भी काफी बढ़िया है। दिल दहला देने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक सुभाष साहू का है। प्रोडक्शन वैल्यू भी काफी शानदार है। यह हॉरर में एक शक्तिशाली फिल्म कही जा सकती है।
READ MORE
together 2025: इस सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म के रहस्य आपको चौंका देंगे
विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ नेटफ्लिक्स पर 27 अगस्त को, लेकिन क्या यह जर्सी जैसा जादू चला पाएगी