बिग बॉस 19 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। 24 अगस्त 2025 को कलर्स टीवी पर बिग बॉस का धमाकेदार प्रीमियर हुआ। जिसमें 16 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई। बिग बॉस के घर में पहले ही दिन काफी कुछ एंटरटेनिंग देखने को मिला। मृदुल कुमार को बेडरूम में बेड नहीं मिला तो फराना को पहले ही दिन घर से बेघर होना पड़ा इसके अलावा बसीर अली और कुनिका के बीच घमासान युद्ध हुआ। एपिसोड की फुल अपडेट जाने यहां।
मृदुल कुमार को छोड़ना पड़ा बेडरूम:
बिगबॉस के घर में कंटेस्टेंट की एंट्री तो हो गई पर बेडरूम लॉक रहा उसके बाद बिग बॉस द्वारा कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया गया जिसमें कंटेस्टेंट को घर के किसी एक कंटेस्टेंट का नाम लेना था जिसे बेडरूम में रहने की इजाजत नहीं मिलेगी। पर सोशल मीडिया स्टार मृदुल कुमार ने खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मान ली और उन्होंने अपना ही नाम ले लिया जिसके बाद बाकी कंटेस्टेंट को बेड मिला और मृदुल को बिगबॉस के घर में पहली रात गार्डन में बितानी पड़ी।
पहले ही दिन हुआ घर में एलिमिनेशन:
बिगबॉस के घर में आते की कंटेस्टेंट को पहले बेड का चुनाव करना पड़ा उसके बाद बिगबॉस ने उन्हें दूसरा झटका दिया उन्हें आपसी सहमति से घर के किसी ऐसे कंटेस्टेंट का नाम लेना था जो घर में रहने के लायक नहीं है। इस बार मृदुल इस एलिमिनेशन से बच गए पर घर वालों ने आपसी सहमति से फरहाना का नाम लिया। ज्यादातर घर वालों ने नतालिया ,नीलम और फरहाना का नाम लिया था पर लास्ट में बसीर अली ने भी फरहाना का नाम लिया और उन्हें पहले ही दिन घर छोड़ के जाना पड़ा।
एक और नया ट्विस्ट:
कुछ देर बाद दर्शकों को बिग बॉस के घर में पहले ही दिन एक और नया ट्विस्ट देखने को मिला। फरहाना घर से बेघर जरूर हुई थी पर कुछ ही देर बाद उन्होंने बिग बॉस के घर में सीक्रेट रूम में एंट्री ली जिसके बारे में घर के बाकी कंटेस्टेंट को भी पता नहीं है और फरहाना सीक्रेट रूम में बैठे बैठे सीक्रेटली घर वालों की एक्टिविटीज और बाते सुन सकती है।
बसीर और कुनिका के हुई फाइट:
बिग बॉस के घर में अगर फाइट ना हो तो यह बहुत अचंबे वाली बात है। इस बार सीजन के पहले ही दिन रात होते होते बसीर अली और कुनिका के बीच कहा सुनी हो गई। बशीर अली को आमलेट खाना था जो कि उन्हें बनाना नहीं आता था इस बारे में उन्होंने अपने दोस्त से कहा पर कुनिका ने उनके साथ रुडली बिहेव किया जिसकी वजह से दोनों में बहस शुरू हो गई और दर्शकों को पहले ही दिन कंटेस्टेंट के बीच मतभेद होते देखने को मिला।
READ MORE
स्कूल रोमांस का जादू ‘When I Fly Towards You’ क्यों है जेन-जी का फेवरेट?
सु फ्रॉम सो: कन्नड़ की सुपरहिट हॉरर कॉमेडी अब ओटीटी पर!
Bigg Boss 19: इस सीजन के कंटेस्टेंट्स की नेट वर्थ का खुलासा, कौन है सबसे अमीर?
Bigg Boss Season 19: मृदुल तिवारी को प्रशंसकों द्वारा पहले ही विजेता घोषित किया जा चुका है