सु फ्रॉम सो: कन्नड़ की सुपरहिट हॉरर कॉमेडी अब ओटीटी पर!

Su From So OTT Release

कन्नड़ सिनेमा की नई सनसनी ‘सु फ्रॉम सो’ ने थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर रुख किया है। अगर आप भी इस फिल्म के फैन हैं और इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ओटीटीप्ले की रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर 5 सितंबर को स्ट्रीम हो सकती है।

पहले अमेजन प्राइम वीडियो के बारे में अफवाहें थीं, लेकिन आखिरकार जियो हॉटस्टार ने इसके ओटीटी अधिकार हासिल कर लिए। यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक है, जो सस्पेंस, हंसी और इमोशंस का परफेक्ट मिक्स है।

फिल्म की कहानी और सेटिंग क्या है?

‘सु फ्रॉम सो’ की कहानी कर्नाटक के तटीय इलाके में बसी एक गांव मारलुर पर आधारित है, जो सोमेश्वर बीच के पास है। इसका मुख्य किरदार अशोक एक बेफिक्र युवक है, जो गांव की एक लड़की से प्यार कर बैठता है। लेकिन गांववाले उसे सुलोचना नाम की आत्मा के कब्जे में मानने लगते हैं।

डायरेक्टर जेपी थुमिनाड ने बताया था कि कहानी लोककथाओं और असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित है। सुलोचना की बेटी भानु की बैकस्टोरी फिल्म को इमोशनल टच देती है, जो डर और ह्यूमन स्ट्रगल को मिलाती है। यह फिल्म थ्रिलर एलिमेंट्स के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती है, जो दर्शकों को बांधे रखती है।

स्टार कास्ट और प्रोडक्शन डिटेल्स

इस फिल्म को जेपी थुमिनाड ने डायरेक्ट किया है, जो उनका डेब्यू है साथ ही उन्होंने खुद स्क्रिप्ट भी लिखी है । प्रोडक्शन लाइटर बुद्धा फिल्म्स के बैनर तले शशिधर शेट्टी बारोडा, रवि राय कलासा और राज बी शेट्टी ने किया।

कास्ट में शानेल गौतम (रवी उर्फ अन्ना), जेपी थुमिनाड (अशोक), संध्या अरकेरे (भानु), प्रकाश थुमिनाड (चंद्रा), दीपक राय पनजे (सतीश), माइम रामदास (यधु) और राज बी शेट्टी (गुरुजी) जैसे कलाकार हैं। ज्यादातर एक्टर्स कोस्टल रीजन से हैं जो फिल्म को ऑथेंटिक फील देते हैं। थुमिनाड ने बताया था कि कास्टिंग के लिए पूरे कर्नाटक में ऑडिशन हुए थे।

बॉक्स ऑफिस पर कमाल और सफलता

25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म सिर्फ 6 करोड़ के बजट में बनी है लेकिन इसने 115 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। सकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, इंडिया में 85.9 करोड़ और वर्ल्डवाइड 114.75 करोड़ का कलेक्शन हुआ। यह साल की सबसे बड़ी कन्नड़ हिट्स में शुमार है। दर्शकों ने इसके हॉरर-कॉमेडी ब्लेंड को खूब सराहा है और अब ओटीटी पर आने से और ज्यादा लोग इसे एंजॉय कर पाएंगे।

डायरेक्टर का इंस्पिरेशन

जेपी थुमिनाड, जो तुलु थिएटर से आते हैं, उन्होंने बताया कि राज बी शेट्टी की फिल्म ‘ओन्डु मोट्टेया काथे’ से उन्हें सिनेमा का नया नजरिया मिला। वे कहते हैं कि कहानियां जिंदगी से आती हैं, न कि कॉपी करके। फिल्म में रियल लोकेशन और लोकल टैलेंट का इस्तेमाल किया गया है जो इसे और भी यूनिक बनाता है।

READ MORE

जोश ब्रोलिन थानोस की भूमिका में वापसी के लिए तैयार

परम सुंदरी: सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी का जादू चलेगा सिनेमाघरों पर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts