Son Of Sardar 2: टीम में शामिल हुए संजय दत्त लेकिन क्यों बदला गया इनका रोल, यहां जानिए वजह

Son Of Sardar 2 Shocking Update

Son Of Sardar 2 Shocking Update :2012 में रिलीज हुई फिल्म जो एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी जिसमें लीड रोल में अजय देवगन नज़र आये थे और इनकी हीरोइन थी सोनाक्षी सिन्हा।फिल्म के मुख्य करैक्टर्स में से एक था संजय दत्त का रोल जिसकी वजह से फिल्म में एक अलग लेवल की स्ट्रेंथ देखने को मिली थी।इस फिल्म का सीक्वेल अब बनने को तैयार है

जिसकी शूटिंग भी शुरू हो गयी है लेकिन एक के बाद एक फिल्म में बदलाव किये जा रहे है जिससे ऐसा लग रहा है कि जैसे फिल्म की कोई स्क्रिप्ट पहले से लिखी ही न गयी हो। फिल्म की कहानी, फिल्म की शूटिंग और फिल्म के करैक्टर्स को लेकर इतने जादा बदलाव किये गए है कि ये फिल्म किसी गोलमाल से कम नहीं लग रही है भले ही ये फिल्म गोलमाल सीरीज की न हो

VEDIO CREDIT X

साल 2024 में सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग स्टार्ट हो गयी है और फिल्म की कास्टिंग का काम भी किया जा रहा है पूरी कास्ट टीम का सिलेक्शन अभी नहीं हो पाया है लेकिन कुछ नाम जुड़ चुके है।आपको बता दे पिछली सन ऑफ सरदार की तरह इस बार भी फिल्म की कास्ट टीम में संजय दत्त का नाम जुड़ चुका है

लेकिन इस बार फिल्म में इनके रोल में और फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव किये गए है जो हम आज आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर करेंगे के आखिर क्यों इस बार ये बदलाव किये गए है।

Son Of Sardar 2 में क्यों हुआ इतना बड़ा फेर बदल?


इस साल आने वाली फिल्म में इतने सारे फेर बदल देखने को मिले है कि अगर इन फेर बदल की पूरी घटनाओं को एक साथ रखे तो एक दूसरी पूरी फिल्म इसी टॉपिक पर बन सकती है आइये समझते है पूरी कहानी –

अजय ने बिना संजय के फिल्म करने से किया था मना –


जब इस फिल्म को बनाने का प्लान अजय देवगन के सामने रखा गया था तो उन्होंने संजय दत्त के बिना फिल्म करने से मना कर दिया था। अजय का कहना था कि फिल्म में असली जान संजय दत्त के रोल से ही आयेगी जैसा किरदार संजय ने पार्ट 1 में किया था और लोगों ने उन्हें फिल्म में पसंद किया था तो इस बार भी उनका फिल्म में होना ज़रूरी है और आखिर में संजय दत्त को फिल्म के लिए साइन कर लिया गया था।

3 2 1

शूटिंग में आई बाधा, संजय को नहीं मिला लंदन का वीजा –


आपको ये जानकर हैरानी होगी कि संजय दत्त जैसे बड़े सेलिब्रिटी को शूटिंग के लिए विदेश जाने का वीजा नहीं मिला। इंडियन रूल्स एंड रेगुलेशन के अकॉर्डिंगली इनके विदेश जाने पर अप्रूवल नहीं दिया गया, और यही वजह रही फिल्म की पूरी कहानी को उल्टा पुल्टा करने की।


स्क्रिप्ट के अकॉर्डिंग संजय को जिस रोल के लिए लंडन में शूटिंग करनी थी उस रोल के लिए संजय पर देश से बाहर जाने पर रोक लगने के बाद रवी किशन को लिया गया और फिल्म की लंडन में होने वाली शूटिंग को पूरा कर लिया गया।

4

the cast and crew of the much anticipated Bollywood blockbuster Son of Saardar 2 PIC CREDIT X

रवी किशन की जगह पर लिया गया विजय राज को, लेकिन नहीं बनी बात –


जब रवी किशन ने संजय का रोल प्ले किया और शूटिंग पूरी कर ली तब रवी किशन की जगह पर विजय राज का नाम सामने आया था। विजय राज को फिल्म का एक अहम रोल करना था जो पहले रवी किशन करने जा रहे थे

लेकिन टीम के साथ कुछ अन बन होने की वजह से विजय इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके। इस नोक झोक के कारण की पूरी और सटीक वजह तो अभी सामने नहीं है मेकर्स कुछ और,और विजय का कुछ और कहना है लेकिन एक बात तय है कि अब विजय इस फिल्म का हिस्सा नहीं है।

3 5

PIC CREDIT X

विजय राज की जगह अब कास्ट में जुड़ गया है नया नाम –


जिस रोल को विजय राज करने वाले थे Son Of Sardar 2 में अब उस रोल के लिए बॉलीवुड के एक सीनियर एक्टर को लिया गया है जो बहुत ही टैलेंटेड एक्टर है और अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों को अपना दीवाना बना चुके है।

हम बात कर रहे है संजय मिश्रा की जो अब इस फिल्म में एक अहम रोल करेंगे जो पहले रवी किशन करने वाले थे उसके बाद विजय राज और फिर आखिर में ये रोल संजय मिश्रा जैसे कलाकार के पास पहुंच गया है।

3 3 1

PIC CREDIT X

Son Of Sardar 2 की कहानी होगी बिलकुल अलग,पहले पार्ट से नो कनेक्शन –


आपको बता दें भले ही इस फिल्म का टाइटल Son Of Sardar 2 है लेकिन इस फिल्म को आप सीक्वेल समझने की गलती बिलकुल भी न करना क्यूंकि इस आने वाली फिल्म की कहानी आपको पिछली कहानी से कहीं भी जुड़ती हुई नहीं नज़र आने वाली है।

अगर सूत्रों की माने तो इस सबके पीछे की वजह सिर्फ एक है और वो है संजय दत्त के विदेश शूटिंग के लिए जाने पर रोक लगना। जिसकी वजह से किरदारों में बड़े बदलाव किये गए और फिर लास्ट में फिल्म की कहानी में भी ताकि किरदारों को कहानी के साथ सेट किया जा सके।

3 4

PIC CREDIT X

क्या होगी Son Of Sardar 2 की कहानी?


अभी तक जो इनफार्मेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग संजय दत्त अपने हिस्से की शूटिंग को पंजाब में पूरा कर रहे है। लोगों का कहना ये भी है कि संजय को फिल्म में रखने के लिए फिल्म की कहानी, पूरा प्लॉट नया रखा गया है क्यूंकि उनके रोल को तो रवी किशन ने किया है और फिल्म में संजय को तो रखना ही था तो कहानी बदलना तो लाज़मी है।

अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो आपको इसमें दो अलग राज्यों के डॉन की कहानी देखने को मिलेगी। एक तो पंजाबी डॉन जो पंजाब राज्य से होगा जिसे संजय दत्त प्ले करेंगे और दूसरा होगा बिहारी डॉन जो बिहार राज्य से दिखाया जायेगा और इस बिहारी डॉन के रोल को संजय मिश्रा प्ले करेंगे ।इस बार कहानी बिहारी डॉन vs पंजाबी डॉन होने जा रही है।

फिल्म की कहानी में आपको ऐसी कॉमेडी देखने को मिलेगी के आप हस्ते हस्ते लोट पोट होने वाले है।फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकारों के नाम शामिल हो चुके है तो ये बात तो पक्की है कि फिल्म लोगों के बीच धमाल मचाने वाली है।

ये भी पढ़े

करीना दिखेंगी डिटेक्टिव के किरदार में, आरही है सस्पेंस थ्रीलर मिस्ट्री से भरी फिल्म

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment