रजनीकांत की ‘कूली’ ने रचा इतिहास: कोलीवुड की टॉप-5 में एंट्री

Coolie box office collection

रजनीकांत की नई फिल्म ‘कूली’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, लोकेश कनगराज के डायरेक्शन वाली ये फिल्म अब कोलीवुड की ऑल-टाइम हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। इसकी कल तक की कमाई के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने दुनिया भर में 463.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

इसमें घरेलू बाजार से 294.50 करोड़ और विदेश से 169 करोड़ शामिल हैं। ये आंकड़े बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर हैं, जहां 3डी चार्जेज को अलग रखा गया है।

कूली मूवी ने विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को पीछे छोड़ दिया है, जो 459 करोड़ पर रुकी थी। लेकिन अफसोस, ‘कूली’ अब शायद ही ‘पोन्नियिन सेलवन: आई’ को ओवरटेक कर पाए, जो चौथे स्थान पर 494 करोड़ के साथ काबिज है। शुरूआती दिनों में फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त थी, लेकिन मिक्स्ड रिव्यूज की वजह से ये 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से चूक सकती है। फिर भी रजनी सर के फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है।

टॉप फिल्मों से तुलना, कहां खड़ी है ‘कूली’?

अगर हम कोलीवुड की टॉप ग्रॉसर्स की बात करें तो ‘कूली’ अब पांचवें पायदान पर है, लिस्ट कुछ ऐसी है:

रैंकफिल्मसालवर्ल्डवाइड कमाई (करोड़ रुपये में)
12.02018663.50
2लियो2023616.00
3जेलर2023604.00
4पोन्नियिन सेलवन: आई2022494.00
5कूली2025463.50
6द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम2024459.00

ये नंबर्स बिना 3डी के हैं। अगर 3डी को जोड़ें तो ‘2.0’ की कमाई 695-700 करोड़ तक पहुंच जाती है। ‘कूली’ की उम्मीदें तो 600 करोड़ क्लब में शामिल होने की थी, लेकिन क्रिटिक्स के मिले जुले रिस्पॉन्स ने इसे रोक दिया। फिर भी ओवरसीज मार्केट में ये अच्छा परफॉर्म कर रही है, खासकर यूएस और यूके में।

क्या ‘कूली’ के लिए अभी उम्मीद बाकी है?

ट्रेड एक्सपर्ट्स जैसे तरण आदर्श और कोमल नाहटा की मानें तो ‘कूली’ की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है, ये शायद 500 करोड़ तक नहीं पहुंचेगी। लेकिन रजनीकांत की स्टार पावर को देखते हुए, ये फिल्म अभी भी थिएटर्स में चल रही है। कोलीवुड में ऐसी फिल्में बहुत काम हैं जो इतनी कमाई करें।

‘कूली’ ने ‘विक्रम’ (431 करोड़) और ‘अमरन’ (335 करोड़) जैसी फिल्मों को आसानी से पीछे छोड़ा है, ये रजनी सर की एक और ब्लॉकबस्टर है, जो साबित करती है कि सुपरस्टार की उम्र कुछ भी हो उनका जादू कम नहीं होता।

READ MORE

शेहबाज बदेशा ने बिग बॉस 19 से बाहर रहकर भी मचाई हलचल, बेसीर अली के व्यवहार पर दिया तीखा जवाब!

Half CA Season 2: सी.ए छात्रों की जिंदगी की नई चुनौतियां, जल्द रिलीज होने वाली है ये वेब सीरीज

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts