बॉलीवुड की योद्धा तनिष्ठा चटर्जी: स्टेज 4 कैंसर से जंग, लेकिन मुस्कान नहीं गई

Tannishtha Chatterjee cancer battle

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में कभी-कभी ऐसी खबरें आती हैं जो दिल को छू जाती हैं। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती से जूझ रही हैं। उन्हें स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर डायग्नोज हुआ है, जो एक दुर्लभ और गंभीर किस्म का कैंसर है।

मेयो क्लिनिक की वेबसाइट के मुताबिक ये कैंसर शरीर के कई हिस्सों में फैल जाता है, लेकिन तनिष्ठा की हिम्मत देखिए वो इसे हंसते-खेलते पार कर रही हैं। रविवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी पोस्ट ने सबको इमोशनल कर दिया।

पहली फोटो में वो बाल मुंडवाए, सोफे पर बैठी मुस्कुरा रही हैं और दूसरी में दोस्तों के साथ मस्ती कर रही हैं। तनिष्ठा ने लिखा कि ये दर्द की नहीं बल्कि प्यार और ताकत की कहानी है।

परिवार की जिम्मेदारी और दोस्तों का मजबूत साथ

तनिष्ठा की जिंदगी आसान नहीं रही है, वो एक सिंगल मदर हैं साथ ही 9 साल की बेटी की देखभाल करती हैं और 70 साल की मां की भी जिम्मेदारी संभालती हैं। उनके पिता को पहले ही कैंसर से खो चुकी हैं और अब खुद इस बीमारी से लड़ना ये कितना मुश्किल होगा।

लेकिन उनके दोस्तों का सपोर्ट कमाल का है,एक रिसेंटली पोस्ट में दिख रही दिव्या दत्ता, लारा दत्ता, शबाना आजमी, विद्या बालन, तन्वी आजमी और कोंकणा सेन शर्मा जैसी साथी एक्ट्रेस उनके साथ खड़ी हैं। कोंकणा ने कमेंट में लिखा, “तुम अद्भुत हो, प्यार!” वहीं, दीया मिर्जा ने उन्हें ‘योद्धा राजकुमारी’ कहा। अभय देओल और सुनीता राजवार ने भी ढेर सारा प्यार भेजा। तनिष्ठा कहती हैं कि एआई के दौर में इंसानों की करुणा ही उन्हें बचा रही है।

तनिष्ठा की फिल्मी दुनिया

बॉलीवुड में तनिष्ठा को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘ब्रिक लेन’, ‘पार्च्ड’, ‘भोपाल: ए प्रेयर फॉर रेन’ और ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ जैसी फिल्मों में यादगार रोल किए हैं। ‘शैडोज ऑफ टाइम’ और ‘जलपरी: द डेजर्ट मरमेड’ में भी उनकी परफॉर्मेंस ने सबको प्रभावित किया।

तनिष्ठा हमेशा से स्पेशल और गहरे किरदारों को चुनती रही हैं, जो उनकी असल जिंदगी की ताकत को दर्शाता है। अब कैंसर से लड़ते हुए भी वो पॉजिटिव हैं। उनकी ये कहानी हमें सिखाती है कि मुश्किलें कितनी भी बड़ी हों लेकिन प्यार और हिम्मत से सब कुछ संभव है।

READ MORE

मंगलुरु दिनेश: नहीं रहा KGF का ये महान सितारा

1066 की जंग का रोमांच! ‘King & Conqueror’ का पहला एपिसोड क्या है खास जाने कब आएंगे बाकि के एपिसोड

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post