कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अनोखी कला और अभिनय से पहचान बनाने वाले फेमस अभिनेता और आर्ट डायरेक्टर मंगलुरु दिनेश का आज सुबह उनके कुंडापुर स्थित घर पर निधन हो गया, वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे उनकी उम्र करीब 65 साल बताई जा रही है। दिनेश जी का जाना सैंडलवुड के लिए बड़ा नुकसान है क्योंकि उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि आर्ट डायरेक्शन में भी कमाल किया था।
थिएटर से सिनेमा तक का सफर
मंगलुरु में जन्मे दिनेश ने अपनी जिंदगी की शुरुआत थिएटर से की थी, वो स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को मोह लेते थे। फिर फिल्मों में एंट्री की जहां पहले उन्होंने आर्ट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। उनकी पहली फिल्मों में ‘नंबर 73 शांतिनिवास’ जैसी मूवीज शामिल हैं जहां उन्होंने सेट डिजाइन करके दर्शकों को असली दुनिया जैसा फील दिया।
लेकिन असली पहचान मिली एक्टर के रूप में। के एम चैतन्या की फिल्म ‘आ दिनागलु’ में सीताराम शेट्टी का किरदार निभाकर उन्होंने सबको चौंका दिया। विकिपीडिया पर उनके प्रोफाइल से पता चलता है कि ये रोल उनके करियर का टर्निंग पॉइंट था।
KGF से बॉम्बे डॉन तक की यादगार भूमिकाएं
दिनेश जी को सबसे ज्यादा याद किया जाएगा उनकी फिल्म ‘KGF’ में बॉम्बे डॉन के रोल के लिए। इस ब्लॉकबस्टर मूवी में उनका किरदार इतना दमदार था कि दर्शक आज भी उसे भूल नहीं पाते। इसके अलावा ‘रिकी’, ‘हरिकथा अल्ला गिरीकथा’ और ‘उलिडावरु कंदंते’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग दिखाई।
उन्होंने कुल 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमें आर्ट डायरेक्शन और एक्टिंग दोनों शामिल हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि थिएटर ने उन्हें सिखाया कि हर रोल में जान डालनी पड़ती है और यही उनकी असली ताकत थी।
सैंडलवुड में छोड़ी अमिट छाप
मंगलुरु दिनेश सिर्फ एक एक्टर नहीं थे बल्कि एक दमदार कलाकार थे जिन्होंने कन्नड़ सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है, कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी शोक व्यक्त किया है।
उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं जो अब इस दुख को सह रहे हैं। दिनेश जी का योगदान हमें याद दिलाता है कि सच्ची कला कभी नहीं मरती। उनकी फिल्में देखकर नई पीढ़ी सीख सकती है कि मेहनत से क्या हासिल होता है।
READ MORE
1066 की जंग का रोमांच! ‘King & Conqueror’ का पहला एपिसोड क्या है खास जाने कब आएंगे बाकि के एपिसोड
एक चतुर नार: ट्रेलर ने मचाई धूम, क्या है फिल्म की असली कहानी?