एक चतुर नार: ट्रेलर ने मचाई धूम, क्या है फिल्म की असली कहानी?

Ek Chatur Naar Trailer Review

बॉलीवुड में इन दिनों एक नई फिल्म की चर्चा जोरों पर है। टी-सीरीज की अपकमिंग मूवी ‘एक चतुर नार’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, रिलीज़ होने के बाद ये सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। दिव्या खोसला कुमार और नील नीतिन मुकेश जैसे स्टार्स वाली ये फिल्म कॉमेडी और थ्रिलर का जबरदस्त मिक्स लग रही है।

ये फिल्म एक सस्पेंसफुल स्टोरी पर बेस्ड है जहां गरीबी से जूझती लड़की की जिंदगी में अचानक एक राजदार मोबाइल आ जाता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि दिव्या का कैरेक्टर स्ट्रगलिंग लाइफ जी रही है, लेकिन किस्मत से मिले मौके को कैश करने की कोशिश करती है। क्या ये फिल्म हिट होगी? चलिए डिटेल में जानते हैं।

ट्रेलर में क्या है खास?

ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है। दिव्या खोसला कुमार ने फिल्म में एक गरीब लड़की का रोल प्ले किया है, जो झुग्गी-झोपड़ी में रहकर वेटर जैसी छोटी-मोटी नौकरियां करके गुजारा करती है। वहीं नील नीतिन मुकेश अमीर घराने के लड़के बने हैं, जिनका मोबाइल गलती से दिव्या के हाथ लग जाता है।

इसमें कोई बड़ा राज छिपा है, जिसके बदले दिव्या दो करोड़ रुपये मांगती है! ट्रेलर में वो डायलॉग है जहां नील कहते हैं कि फोन में ऐसी चीज है जो उनकी जिंदगी बर्बाद कर सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये प्लॉट 1960s की क्लासिक फिल्म से इंस्पायर्ड लगता है, लेकिन मॉडर्न ट्विस्ट के साथ।

कॉमेडी के सीन हंसाते हैं थ्रिलर वाले पार्ट्स सस्पेंस क्रिएट करते हैं। कुल मिलाकर, ट्रेलर 2-3 मिनट का है लेकिन पूरा पैसा वसूल लगता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि ये फिल्म ‘फुकरे’ जैसी फील दे रही है लेकिन ज्यादा डार्क ट्विस्ट के साथ।

कब आएगी थिएटर्स में?

फिल्म को डायरेक्ट किया है अभिषेक शर्मा ने, जो पहले ‘तेरे बिन लादेन’ जैसी हिट दे चुके हैं। इसकी कास्ट में जैकलीन फर्नांडीज, सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरीजा, आर्यन कटोच, प्रियांक शर्मा, कुंवर अमर, मोहन पांडे, एलीशा मेयर, संचित कुंद्रा, संतन रोच, देवांगशी सेन, अनुषा मणि, भाविन भानुशाली, अर्नव मगु जैसे कई युवा और अनुभवी एक्टर्स हैं। ये मिक्स फिल्म को और मजेदार बनाता है।

रिलीज डेट की बात करें तो 12 सितंबर 2025 को थिएटर्स में आएगी। अगर आप कॉमेडी-थ्रिलर के शौकीन हैं, तो ये मूवी मिस न करें। ट्रेलर ने तो उम्मीदें बढ़ा दी हैं, अब देखना है फिल्म कितना कमाल करती है।

READ MORE

थंडरबोल्ट्स की कहानी ने मचाया तहलका, जियो हॉटस्टार पर 27 अगस्त से

Bon Appetit Your Majesty Review: लिम यून आ के है बड़े फैन तो ज़रूर देखें शो के अपकमिंग एपिसोड

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post