Bon Appetit Your Majesty: लिम यून आ के है बड़े फैन तो ज़रूर देखें शो के अपकमिंग एपिसोड

Bon Appetit Your Majesty Review

कुरियन ड्रामा पसंद करने वालों के लिए नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बहुत ही बेहतरीन बोन ऐपेटाइट योर मेजेस्टी नाम का एक ड्रामा 23 अगस्त 2025 से रिलीज हुआ है। शो का कंटेंट इतना ज्यादा दमदार है कि 1 घंटा 10 मिनट के रनिंग टाइम के साथ बनाए गए सिर्फ एक एपिसोड ने दर्शकों को इतना ज्यादा आकर्षित किया है कि आईएमडीबी पर इस शो ने सिर्फ पहला एपिसोड के आधार पर 8.4 स्टार की रेटिंग हासिल कर ली है। क्या आगे के एपिसोड भी हमें इसी तरह का दमदार कंटेंट प्रस्तुत करेंगे जानने के लिए आपको इस शो के आगे आने वाले एपिसोड को कंटिन्यू करना होगा।

बोन ऐपेटाइट योर मेजेस्टी नाम के इस शॉप में टोटल 12 एपिसोड है जिन्हें हर हफ्ते सैटरडे और संडे को एक-एक करके रिलीज किया जाएगा।

शो में मुख्य कलाकार के तौर पर लिम यून ए,ली चाय मिन,कांग हान ना,चोई ग्वी ह्वा के साथ सपोर्टिंग रोल में सेओ यी सूक,ओह यूई शिक,पार्क यंग वून,यून सेओ आह, ली जू अहन,किम हयून मोक, किम कवांग ग्यु, होंग जिन की,जो सेउंग यून,बै गी बेओम,नोन तए वोन और सॉन्ग जोंग हाक के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।आईए जानते हैं कैसी है शो की कहानी क्या आपको इसके आगे के एपिसोड को कंटिन्यू करना चाहिए या नहीं।

Bon Appetit Your Majesty
Pic Credit Bon Appetit Your Majesty Imdb

बोन ऐपेटाइट योर मेजेस्टी मीनिंग:

इस ड्रामा को देखने से पहले आपके अंदर जरूर इस बात को हो सकता होगी कि आखिर इस ड्रामा का ऐसा अनोखा नाम क्यों रखा गया है तो आपको बता दें कि ड्रामा की स्टोरी एक शेफ से जुड़ी हुई है यही वजह है कि इस शो का नाम बन एफिडेविट योर मेजेस्टी रखा गया है जिसका अगर हिंदी में मीनिंग देखा जाए तो होता है कि “अपने भोजन का आनंद लें
,महाराज”।

बोन ऐपेटाइट योर मेजेस्टी स्टोरी:

ड्रामा की कहानी की शुरुआत मुख्य कलाकार येओंन जी यंग (लिम यून आ) के साथ होती है जो एक शेफ दिखाई गई है। जिसे अपने सफ़र के दौरान एक मिस्टीरियस बुक मिल जाती है। उस बुक को पढ़ने के बाद वो टाइम ट्रेवल करके कोरियंस के पुराने टाइम में चली जाती है। और फिर उसकी मुलाकात एक राजा से होती इसके बाद उनके जीवन में आपसी नोक झोक और तकरार शुरू हो जाती है।

अब इस शो के आगे के एपिसोड देखकर आपको पता लगाना होगा कि कैसे लिम यून आ इस राजा के चुंगल से खुद को बचाकर वापस 2025 में लौटेगी।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

अगर आपको लव रोमांस कॉमेडी फैंटसी और हिस्ट्री से जुड़ा के ड्रामा देखना पसंद है तो यह शो आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं जिसकी प्रोडक्शन क्वालिटी बहुत ही अच्छी रखी गई है। इस शो में दिखाया गया टाइम ट्रेवल का कॉन्सेप्ट एकदम अलग है जो अभी तक दिखाए गए टाइम ट्रेवल वाली स्टोरी से बिल्कुल यूनिक है, आपको एक अलग एक्सपीरियंस देगा। सभी कैरेक्टर्स की एक्टिंग बहुत अच्छी है एस्पेशली लिम यून आ की परफॉर्मेंस आपको शुरुआत से ही अपनी एक्टिंग और करैक्टर के थ्रू कनेक्ट कर लेगी।

निष्कर्ष:

जिस तरह से इस शो का पहला एपिसोड लोगों पर अपना जादू चल रहा है अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो रिलीज हुए दोनों एपिसोड नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएंगे और बाकी के सभी एपिसोड को आप आगे कंटिन्यू कर सकते हैं बहुत ही बेहतरीन कंटेंट के साथ इस शो को बनाया गया है जो कोरियन ड्रामा लवर्स के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है। अगर आप लिम यून आ के बड़े फैन हैं और उनके अच्छी एक्टिंग वाला एपिसोड देखना चाहते हैं तो इस शो के आगे रिलीज होने वाले एपिसोड को किसी भी हाल में मिस ना करें। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले इस शो की सबसे अच्छी बात है कि यह आपके ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी डब में भी देखने को मिल जाएगा।

READ MORE

27 28 29 August Upcoming Movies: अपने हफ्ते को बनाएं एंटरटेनमेंट से भरपूर रिवाल्वर रीता,हिटमैन और सुंदरकांड जैसी फिल्मों के साथ

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की ‘हैवान’ में धमाका, 18 साल बाद साथ

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post