अक्षय कुमार और सैफ अली खान की ‘हैवान’ में धमाका, 18 साल बाद साथ

Haiwaan Movie Update

बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे अक्षय कुमार और सैफ अली खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग 23 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है, फैंस में जबरदस्त उत्साह है। ये जोड़ी आखिरी बार 2007 की फिल्म ‘ताशन’ में साथ दिखी थी,

और अब 18 साल बाद ये रीयूनियन थ्रिलर जॉनर में होगा। अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर शूटिंग की शुरुआत की खबर शेयर की, जिससे फैन्स एक्साइटेड हो गए। फिल्म कोच्चि में शूट हो रही है जहां सेट पर काफी हलचल है।

दिग्गज अभिनेता असरानी की एंट्री

‘हैवान’ में एक सरप्राइज एंट्री हुई है मशहूर कॉमेडियन असरानी की, रिपोर्ट्स के मुताबिक असरानी ने खुद कन्फर्म किया कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं। असरानी, जो ‘शोले’ और ‘नमक हलाल’ जैसी क्लासिक्स में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं,

इस फिल्म में अक्षय और सैफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ये उनके करियर का एक और दिलचस्प चैप्टर होगा, क्योंकि वो पहले भी प्रियदर्शन की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, जैसे ‘मालामाल वीकली’। फैंस को उम्मीद है कि उनकी मौजूदगी फिल्म में ह्यूमर का तड़का लगाएगी।

ओप्पम से ली गई प्रेरणा

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन, जो कॉमेडी और थ्रिलर दोनों में माहिर हैं। ‘हैवान’ 2016 की सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ से इंस्पायर्ड है जिसमें मोहनलाल ने लीड रोल किया था। दिलचस्प बात ये है कि मोहनलाल खुद ‘हैवान’ में कैमियो रोल निभाएंगे जो फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज होगा। ये फिल्म एक सस्पेंसफुल थ्रिलर है, जहां क्राइम और मिस्ट्री का ताना-बाना होगा। प्रियदर्शन की पिछली हिट्स जैसे ‘भूल भुलैया’ को देखते हुए ‘हैवान’ से भी काफी उम्मीदें हैं।

रिलीज डेट का इंतजार

अभी ‘हैवान’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन शूटिंग के पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। पिंकविला के सोर्सेज बताते हैं कि फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है, ये बॉलीवुड की बड़ी रिलीज में से एक होगी।

अक्षय कुमार की फिटनेस और सैफ की वर्सेटाइल एक्टिंग के साथ, ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। अगर आप बॉलीवुड के थ्रिलर लवर्स हैं, तो इस पर नजर रखें क्योंकि ये 18 साल का इंतजार खत्म करने वाली फिल्म साबित हो सकती है।

READ MORE

Bigg Boss 19: सलमान खान का शो फिर से मचा रहा धमाल, पहला कैप्टन कौन?

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मचाई धूम, जानिए फिल्म की स्ट्रोरी

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post