सुपरमैन: यह वो कहानी है जिसने सुपरहीरो कैसे होते हैं, क्या करते हैं, कहाँ रहते हैं, इसके बारे में बताया।जेम्स गन के निर्देशन में बनी यह फिल्म डीसी कॉमिक्स के सुपरहीरो सुपरमैन पर बनाई गई है। 11 जुलाई 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गई थी। जिन दर्शकों को एक्शन और एडवेंचर से भरी फिल्में देखने का शौक है, उनके लिए एक खुशखबरी यह है कि सुपरमैन को ओटीटी पर रिलीज़ किया गया है, पर अभी यह फिल्म भारत के दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर आप भारत से बाहर रहते हैं, तब इसे आसानी से ओटीटी पर देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि किस ओटीटी पर और कैसे देखें सुपरमैन को।
#Superman (English)
— OTT Trackers (@OTT_Trackers) August 24, 2025
Now available for Rent on PrimeVideo in English, Tamil, Telugu & Hindi (Outside India) 🍿!!#OTT_Trackers pic.twitter.com/UI7Xe0mM9O
सुपरमैन ओटीटी रिलीज़
भारत में यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज़ की गई थी। लगभग 230 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बजट में तैयार की गई सुपरमैन, भारी-भरकम बजट में बनी यह फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम से भी महंगी है। इस बार भी सुपरमैन की कास्टिंग परफेक्ट है। इसे प्राइम वीडियो पर भारत के बाहर के दर्शकों के लिए रेंट पर स्ट्रीम कर दिया गया है, जहाँ यह अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु में उपलब्ध है। अगर आप भी भारत से बाहर किसी और देश में रहते हैं, तो यह फिल्म आसानी से प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
क्या खास है इस बार के सुपरमैन में
इस फिल्म से डीसी यूनिवर्स ने अपनी एक नई शुरुआत की है। पूरी फिल्म में एनिमेटेड वाइब दिखती है, ऐसा लगता है कि सभी किरदार एनिमेटेड हों। यहाँ वो सुपरमैन नहीं दिखाया गया जो उड़कर दुनिया को बचाने में माहिर था। उससे हटकर, जेम्स ने इसे बिल्कुल ताज़ा, मज़ेदार और ऐसी कहानी के साथ बनाया है कि इसे देखने के बाद यह सीधे हमारे दिलों में उतर जाए। इस बार सुपरमैन को थोड़ा इमोशनल और इंसानियत से भरा हुआ दिखाया गया है, जहाँ यह इंसानियत को ज़्यादा और अपने सुपरपावर को कम महत्व देता है।
ये एलियन है और आम इंसानों के साथ रहता है। कहानी में हंसी-मज़ाक, इमोशन, एक्शन, सब कुछ है जो एक फिल्म में होना चाहिए। दो घंटे दस मिनट की यह कहानी उसी सुपरमैन को पेश करती है जो हमें कॉमिक्स में पसंद था। सुपरमैन की कहानी कहीं पर भी आपको बोरियत महसूस नहीं होने देती। यहाँ शुरुआत से ही एक्शन को परोसा गया है, वैसा एक्शन जो ज़्यादातर फिल्मों के मध्य में देखने को मिलता है। इस बार सुपरमैन के साथ क्रिप्टो नाम का कुत्ता भी है, जो आपका दिल चुरा लेगा।
Read more
अल्लू अर्जुन की धमाकेदार वापसी: AA22xA6 में विजय सेतुपति का कैमियो?