डेमियन जॉन हार्पर के निर्देशन में बनाई गयी फिल्म Woodwalkers जर्मनी की फेंटेसी फिल्म है जिसे हिंदी डबिंग के साथ लायंस गेट के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक अच्छी हिंदी डबिंग के साथ देखा जा सकता है। आइये जानते है कैसी है ये फिल्म क्या ये दर्शको के कीमती समय को डिजर्व करती भी है या नहीं।
कहानी
यहाँ इच्छाधारी जानवर देखने को मिलेंगे। ये सभी इच्छाधारी जानवर आसानी से किसी का भी रूप धारण कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के। यहाँ तक कि ये लोग इंसान भी बन सकते हैं। हमारे बॉलीवुड में भी इस तरह की बहुत सी फिल्में देखी जा चुकी हैं, जिनमें हैं नगीना, निगाहें, जानी दुश्मन। पर बॉलीवुड में ज़्यादातर साँप को रूप बदलते हुए दिखाया गया है। फिल्म की कहानी में काराग नाम का लड़का दिखाया गया है जो आसानी से अपने आप को बिल्ली में बदल लेता है।
काराग के स्कूल में सभी बच्चे रूप बदलने में माहिर हैं। यह किसी भी जानवर में खुद को बदल सकते हैं। कहानी का कॉन्सेप्ट तो बॉलीवुड फिल्मों के जैसा ही है, पर यहाँ पर बस साँपों की जगह जानवरों को दिखाया गया है। आगे कहानी में क्या होता है, अगर बता दिया तो फिल्म देखने का मज़ा खराब हो जाएगा, इसलिए आपको आगे की कहानी फिल्म देखकर ही पता लगानी होगी।
पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट
फिल्म शुरूआत से दर्शकों को खुद से जोड़ लेती है क्योंकि हमें इस तरह के कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्में देखने में खास मज़ा आता है, जहाँ इमेजिनेशन को सच होता हुआ दिखाया गया हो। पर जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, तब जिस तरह की इससे उम्मीद थी, यह उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतरती और निरंतर नीचे की ओर आती जाती है।
2024 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का दर्शकों को हिंदी डबिंग का इंतज़ार था, पर रिलीज़ होने के बाद यहाँ सिर्फ निराशा ही हासिल हुई। जादुई सफर को दिखाते हुए ये अपनी स्टोरी से पकड़ को कहीं खो देती है, जिससे दर्शक खुद को पूरी तरह से कनेक्ट नहीं कर पाते। किसी भी किरदार से जुड़ाव महसूस नहीं होता। कहानी बिल्कुल भी हार्ट टचिंग नहीं है। पर फिर दो से तीन सीन जहाँ एनिमल को दिखाया गया है, वह काफी अच्छे हैं। अगर इसी तरह के कुछ और सीन फिल्म के अंदर डाले जाते, तब शायद यह कमाल की फिल्म बनती, पर ऐसा नहीं हुआ क्योंकि इसका स्क्रीनप्ले, स्टोरी टेलिंग, प्रेजेंटेशन ठीक नहीं था। हैरी पॉटर जैसी फैंटेसी फिल्में देखने वाले दर्शक यहाँ निराश होंगे।
निष्कर्ष
जिन दर्शकों ने बहुत ज़्यादा फैंटेसी फिल्में नहीं देखी हैं, उन्हें यह पसंद आएगी। फिल्म को कम उम्मीदों के साथ देखें। परिवार के साथ भी यह देखी जा सकती है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
बिहार की धरती पर चमकी बॉलीवुड की चांदनी, ये 8 फिल्में जो यहां बनीं