बिहार की धरती पर चमकी बॉलीवुड की चांदनी: ये 8 फिल्में जो यहां बनीं बॉलीवुड की दुनिया में बिहार का नाम सुनते ही राजनीति, अपराध और सामाजिक मुद्दों की कहानियां याद आती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई सुपरहिट फिल्में बिहार की असली लोकेशन्स पर शूट हुईं हैं। आज हम बात करेंगे ऐसी 8 बॉलीवुड फिल्मों की, जो न सिर्फ यहां बनीं बल्कि बिहार की संस्कृति को दुनिया के सामने लाईं।
गैंग्स ऑफ वासेपुर:
कोयले की खदानों की असली कहानी अनुराग कश्यप की ये फिल्म धनबाद की कोयला माफिया पर बनी है, जो बिहार की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म की शूटिंग वासेपुर की गलियों में हुई, जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मनोज बाजपेयी जैसे स्टार्स ने कमाल किया है,ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई। बिहार के लोग कहते हैं, ये उनकी जिंदगी का आईना है।
राजनीति:
पटना की राजनीतिक जंग प्रकाश झा की ‘राजनीति’ पटना और आसपास के इलाकों में शूट हुई। फिल्म में रणबीर कपूर, अजय देवगन और कैटरीना कैफ जैसे सितारे हैं, जो बिहार की पॉलिटिक्स को दिखाते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये 2010 की हिट थी और इसमें पटना के गांधी मैदान जैसी जगहें दिखीं। अगर आप बिहारी हैं तो ये फिल्म देखकर लगेगा जैसे घर की बात हो रही है।
गंगाजल:
पुलिस की सच्ची लड़ाई फिर प्रकाश झा की ही ‘गंगाजल’, जो बिहार के पुलिस सिस्टम पर बेस्ड है। फिल्म की शूटिंग हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में हुई। ये 2003 में आई और सामाजिक बदलाव की मिसाल बनी। ये फिल्म बिहार के ग्रामीण इलाकों की असली तस्वीर दिखाती है, जहां अपराध और न्याय की जंग रोज की बात है। कई लोकल सोर्स बताते हैं कि फिल्म ने असली घटनाओं से इंस्पायरेशन ली।
अपहरण
बिहार की अनकही कहानियां ‘अपहरण’ भी प्रकाश झा की है, जिसमें अजय देवगन और बिपाशा बसु हैं। ये किडनैपिंग की समस्या पर फोकस करती है,इसकी शूटिंग भी पटना में हुई थी।
READ MORE
लखनऊ की ज़मीन पर बनीं बॉलीवुड की ये 4 यादगार फिल्में
Aema Web Series Review:कोरिया की पहली इरॉटिक फिल्म के पीछे के गहरे राज़ जानने के लिए देखें ये सीरीज