बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का दौर जोरों पर है, वॉर 2 जैसी फिल्में दर्शकों को थिएटर में बांधे रखने का वादा कर रही हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 जो 2019 की हिट फिल्म वार की सीक्वल है, इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई। लेकिन अगर आप वॉर २ का इंतजार नहीं कर पा रहे, तो यहां हम कुछ ऐसी हिंदी फिल्में बता रहे हैं जो स्टाइल, एक्शन और सस्पेंस में इससे मिलती-जुलती हैं।
पहली फिल्म: पठान
शाहरुख खान स्टारर पठान (2023) वॉर २ से काफी मिलती है, क्योंकि दोनों ही YRF की स्पाई यूनिवर्स से हैं। फिल्म में शाहरुख एक रॉ एजेंट बने हैं, शाहरुख का किरदार एक आतंकवादी संगठन और जिम (जॉन अब्राहम) से लड़ता है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, इसने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए थे। एक्शन सीन जैसे ट्रेन चेज और दुबई की गगनचुंबी इमारतों पर फाइट्स वॉर २ के स्टाइल को मैच करते हैं। अगर आपने नहीं देखी तो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करें।
दूसरी फिल्म: बैंग बैंग
ऋतिक रोशन की बैंग बैंग (2014) वॉर २ से सीधा जुड़ती है, क्योंकि इसमें भी हाई-स्पीड चेज और इंटरनेशनल लोकेशन्स हैं। कैटरीना कैफ के साथ यह फिल्म Knight and Day की रीमेक है लेकिन बॉलीवुड फ्लेवर के साथ, फिल्म के गाने और एक्शन ने इसे हिट बनाया। वॉर २ में ऋतिक की वापसी देखकर बैंग बैंग दोबारा देखने का मन करेगा। यह फिल्म एक्शन लवर्स के लिए मस्ट-वॉच है, खासकर अगर आप स्पाई एलिमेंट्स पसंद करते हैं।
तीसरी फिल्म: एक था टाइगर
सलमान खान की एक था टाइगर (2012) स्पाई थ्रिलर की शुरुआत मानी जाती है। फिल्म में सलमान एक भारतीय एजेंट हैं, जो ISI एजेंट से प्यार कर बैठते हैं। इसके एक्शन सीन्स जैसे आयरलैंड की सड़कों पर चेज आज भी याद किए जाते हैं। वॉर २ की तरह इसमें इंटरनेशनल टेंशन और रोमांस का मिक्स है। अगर आप वॉर २ का इंतजार कर रहे हैं, तो यह सीरीज टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 पूरी देख लीजिए।
चौथी फिल्म: धूम 3
आमिर खान की धूम 3 (2013) वॉर २ से एक्शन इंटेंसिटी में मैच करती है। बाइक चेज और सर्कस ट्रिक्स वाली यह फिल्म YRF की ही है। बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट्स कहती हैं कि इसने 500 करोड़ से ज्यादा कमाए। वॉर २ के फैंस को इसमें विलेन का ट्विस्ट पसंद आएगा, जो ऋतिक-एनटीआर की जोड़ी को चैलेंज दे सकता है। यह फिल्म स्पीड और सस्पेंस का परफेक्ट कॉम्बो है।
पांचवी फिल्म: डॉन 2
शाहरुख खान की डॉन 2 (2011) एक क्राइम थ्रिलर है लेकिन स्पाई एलिमेंट्स से भरपूर। फिल्म में इंटरपोल चेज और बैंक रॉबरी सीन वार 2 के हाई-स्टेक को याद दिलाते हैं। इसकी IMDb रेटिंग 7.1 है और यह फिल्म यूरोपियन लोकेशन्स पर शूट हुई है। अगर वॉर 2 में इंटरनेशनल फ्लेवर पसंद है तो डॉन 2 ट्राई करें।
छठी फिल्म: घायल वन्स अगेन
सनी देओल की घायल वन्स अगेन (2016) वॉर 2 से अलग है, लेकिन एक्शन इंटेंसिटी में बराबर है। यह फिल्म भ्रष्टाचार और रिवेंज पर बेस्ड है, जिसमें हैंड-टू-हैंड फाइट्स हैं। यह फिल्म सनी ने खुद डायरेक्ट की और यह पुरानी घायल की सीक्वल है। वार 2 के फैंस को इसका रॉ एक्शन पसंद आएगा, खासकर अगर आप इंडियन स्टाइल फाइट्स चाहते हैं।
READ MORE
सूत्रवाक्यम: मलयालम थ्रिलर का जादू या सिर्फ निराशा हिंदी डब रिव्यू 2025
हर्षवर्धन राणे की वापसी: फिल्म “एक दीवाने की दीवानियत” का ट्रेलर हुआ रिलीज़