बॉलीवुड में रोमांटिक हीरो के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हर्षवर्धन राणे इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उनकी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज ने दर्शकों को फिर से उनका दीवाना बना दिया है। अब उनकी झोली में एक और दिल छू लेने वाली कहानी आई है ‘एक दीवाने की दीवानियत’।
यह फिल्म एक जुनूनी प्रेमी की कहानी है, जहां प्यार की दीवानगी हदें पार कर जाती है। फिल्म के पोस्टर ने कल ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था और अब टीजर ने इंतजार और बढ़ा दिया है। अगर आप रोमांटिक ड्रामा के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट लग रही है।
इमोशनल रोलरकोस्टर जो दिल को छू जाता है
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर देखकर साफ लगता है कि यह एक म्यूजिकल और जुनूनी रोमांटिक ड्रामा है। टीजर में हर्षवर्धन राणे का किरदार इतना इंटेंस दिख रहा है कि लगता है प्यार के लिए वो कुछ भी कर गुजर सकता है। सोनम बाजवा की एंट्री म्यूजिक के साथ होती है जो फिल्म की साउंडट्रैक की झलक देती है।
टीजर में दिखाए गए सीन भावुकता से भरे हैं बारिश में रोमांस से लेकर दिल टूटने के पल तक। निर्देशक मिलाप मिलन जावेरी ने इसे काफी सलीके से बनाया है और स्क्रिप्ट मुश्ताक शेख की है, जो पहले भी कई हिट स्टोरीज दे चुके हैं।
टीजर की लंबाई भले ही छोटी है लेकिन यह दर्शकों में फिल्म देखने की उत्सुकता जगा देता है। अगर आपने ‘रहना है तेरे दिल में’ जैसी क्लासिक्स पसंद की हैं, तो यह टीजर आपको वैसा ही फील देगा।
दिवाली पर होगा मुकाबला
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का निर्माण अंशुल गर्ग के देसी म्यूजिक फैक्ट्री बैनर तले हुआ है,यह उनकी पहली फीचर फिल्म है। सह-निर्माता राघव शर्मा हैं और संगीत भी इसी बैनर से आ रहा है जो पहले कई हिट एल्बम दे चुका है। फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
लेकिन यहां ट्विस्ट है- बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ से होगा। ‘थामा’ का टीजर पहले ही वायरल हो चुका है, यह दर्शकों को हंसाने-डराने का वादा करता है। दोनों फिल्मों का क्लैश दिलचस्प होगा, क्योंकि एक तरफ इमोशनल लव स्टोरी है तो दूसरी तरफ लाइट-हार्टेड हॉरर।
READ MORE
Just Married Review:जाने क्या होगा, जब शादी के बाद फर्स्ट नाइट बन जाए कंडीशनल नाइट
Gauhar khan birthday: बिगबॉस की शेरनी गौहर खान मनाएंगी 42व जन्मदिन सेकेंड बेबी को देने वाली है जन्म