21 March Birthday: इस दिन जन्मे भारत रत्न पाने वाले शहनाई वादक तो दूसरी की आवाज है झनकदार

21 March Birthday

70 हिंदी 35 तेलुगु और इसीके साथ कुछ बंगाली फिल्मों में किया है काम
21 मार्च को जन्म लेने वाले लोगों में बॉलीवुड के कुछ बहुत ही मशहूर लोगों के नाम शामिल है जो बॉलीवुड को एक अलग मुकाम पर ले गए है।आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इन्ही मशहूर लोगों के जीवन से जुड़ी कुछ बातों के बारे में के इनका जन्म कब और खा हुआ।आज के दिन जन्मे सभी लोगों को जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनायें।

Rani Mukherjee 21 मार्च 1978

रानी मुख़र्जी जिनकी पहचान उनकी झनक दार आवाज़ है उनका जन्म 21मार्च को कोलकाता में हुआ था रानी मुखर्जी एक खूबसूरत बंगाली एक्ट्रेस,फिल्म इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस है जिनकी गिनती टॉप इंडियन वर्सटाइल विमेंस में होती है और लगातार तीन सालों तक फिल्मफेयर टॉप एक्ट्रेस ऑफ बॉलीवुड का ख़िताब इस खूबसूरत अभिनेत्री के नाम किया गया। साल 2005 में 10 वर्सटाइल लोगों की लिस्ट में लेडीज में मात्र रानी मुखर्जी का ही नाम शामिल था।

रानी मुख़र्जी के बेहतरीन अभिनय की वजह से टोटल 7 फिल्मफेयर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है।रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में मर्दानी,हिचकी,मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉरवे, कुछ कुछ होता है,कभी अलविदा न कहना जैसी कई फिल्मे की है।इनकी शादी 2014 में आदित्य चोपड़ा से हुई थी जिसके बाद 2015 दिसंबर में इनकी बेटी आदिरा चोपड़ा ने जन्म लिया।

Shobana 21 मार्च 1970

शोबाना का पूरा नाम Shobana Chandrakumar Pillai है। इनका जन्म त्रिवांद्रुम केरला में हुआ था। शोबाना को मुख्य रूप से उनकी एक्टिंग और डांस को कोरियोग्राफ करने के लिए जाना जाता है।इन्होंने मात्र 10 साल की उम्र में एक डांसर की तरह अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और अभी तक लगभग 200 से अधिक फिल्मे की है जो हिंदी, तेलुगु, तमिल,कन्नड़ और इंग्लिश सभी भाषाओं में है।

शोबाना की गिनती उन कलाकारों में होती है जिन्होंने एक सिंगल साल में 16 फिल्मे की है।तमिल की एक बहुत ही लोकप्रिय फिल्म Kochadaiyaan जो पीरियाडिक ड्रामा है उस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए भी इस अभिनेत्री को जाना जाता है।रूद्रवीणा, अभिनंदन और थलापति उनकी मुमही फिल्मे है।

Suraj Sharma 21 मार्च 1993

सूरज शर्मा भारतीय सिनेमा के वो कलाकार है जिन्होंने आपने अभिनय से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है। इनका जन्म 21 मार्च 1993 में हुआ था और इन्होंने आपने करियर की पहली फिल्म ‘लाइफ ऑफ पी आई’ 2012 में की थी।वेडिंग सीजन, फ़िलौरी, उमरीका, गॉड फ्रेंडेड मी, किलर मैन, हैप्पी डेथ डे 2 यू, गुलमोहर जैसी बेहतरीन फिल्मे की है।


इनके करियर की बेस्ट फिल्मों मी गिनी जाने वाली एंगली की फिल्म जिसका नाम लाइफ ऑफ पी आई एक 16 साल के लडके और उसके साथी,खूंखार बंगाली टाइगर पर आधारित कहानी है। किस प्रकार ये लोगो एक नाव पर 227 दिनों तक पेसिफिक ओसियन मी फसे रह जाते है। आखिर कैसे ये दोनों खुद की जान बचापाएंगे जानने के लिए आपको ये फ़िल्म ज़रूर देखना चाहिये।

Bismillah Khan 21 मार्च 1916 – 21 अगस्त 2006

भारत के इतिहास में एक मशहूर शहनाई वादक जिनका जन्म 21 मार्च 1916 को डुमराव बिहार में हुआ था।भारत में अच्छे योगदान के कारण सन 2001 में भारत के सबसे बड़े पुरुषकार भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया था। बिस्मिल्लाह खान भारत के उन टैलेंटेड लोगों में से है जिनको बिना भेदभाव के हिंदु और मुस्लिम सभी की शादियों में सहनाई वादक के रूप में जाना जाता है।


कैसे पड़ा इनका नाम बिस्मिल्लाह – इस मशहूर संगीतकार जिनका नाम पहले कमरुद्दीन रखा गया था जो इनके बड़े भाई शमशुद्दीन से मिलता जुलता हो। लेकिन एक दिन बिस्मिल्लाह साहब के दादा रसूल बख्श खान ने कमरुद्दीन को गॉड में उठाया तो बिस्मिल्लाह पढ़ा बस तभी से इनका नाम बिसस्मिल्लाह पड़ गया।

TLV Prasad 21 मार्च 1959

21 मार्च को जन्मे लोगों में एक और नाम भारत के मशहूर डायरेक्टर जिन्होंने लगभग 70 के आसपास हिंदी फिल्मे और 35 के आसपास तेलुगु फिल्मे बनाई है इसके अलावा कुछ बंगाली फिल्मों को भी आपने निर्देशन से बनाया है। बात करें अगर ी की मुख्य फिल्मों की तो कुछ फिल्मे इस प्रकार है – क़ुर्बानियाँ , हत्यारा, सूरज,कालिआ, जल्लाद, हिटलर, आज का बॉस, दानवीर, चांडाल, भैरव जैसी हिंदी और तेलुगु फिल्मे इस निर्देशक ने बनाई है।

इनके निर्देशन में बनी पहली तेलुगु फिल्म कुडी एडामयथे है जिसको 1980 में बनाया गया था और इनकी हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म 1992 में आई लव यू फिल्म थी। इस महान निर्देशक ने लम्बे समय तक एक हीरो (मिथुन) के साथ लगातार बिना ब्रेक के बहुत सारी फिल्मे की और नया ब्रेक बनाया जिसके लिए उनका नाम लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में लिख लिया गया है।2004 में मिथुन के साथ एक साल में 4 फिल्मे की है इस महान डायरेक्टर ने।

tiger shroff baaghi 4 confirmed,टाइगर की अगली फिल्म बागी 4

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment