बॉलीवुड की दुनिया में कभी-कभी बड़े-बड़े प्लान्स अचानक बदल जाते हैं, यही हुआ है अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘राउडी राठौर’ के सीक्वल के साथ। 2012 में रिलीज हुई ये फिल्म, जिसमें अक्षय ने डबल रोल निभाया था और सोनाक्षी सिन्हा का लीड रोल था, बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने करीब 130 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी और अक्षय को फिर से टॉप स्टार बना दिया था। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि ‘राउडी राठौर 2’ नहीं बनेगी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
सीक्वल की उम्मीदें टूटीं, डिज्नी की वजह से हुआ बदलाव
बॉलीवुड हंगामा और टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के आईपी राइट्स डिज्नी इंडिया के पास हैं, जो यूटीवी मोशन पिक्चर्स से खरीदने के बाद आए। संजय लीला भंसाली और प्रोड्यूसर शबीना खान ने शुरू में सीक्वल पर काम शुरू किया था लेकिन डिज्नी ने हरी झंडी नहीं दी।
Rowdy Rathore 2 Shelved After 3 Years: Sidharth Malhotra OUSTED,
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) August 21, 2025
P.S. Mithran On Board For NEW Standalone Film!https://t.co/6ZTkPRipvK#rowdyrathore#akshaykumar #SanjayLeelaBhansali #SidharthMalhotra @akshaykumar @SidMalhotra @bhansali_produc pic.twitter.com/Z9ytUyHwq8
वजह ये है की कंपनी अब ऐसे प्रोजेक्ट्स पर फोकस नहीं करना चाहती जो पुरानी फ्रैंचाइजी पर आधारित हों। इसके बजाय, उन्होंने स्क्रिप्ट को पूरी तरह बदलने का फैसला किया। ये जानकारी बॉलीवुड इनसाइडर्स से मिली है, जहां बताया गया कि डिज्नी की स्ट्रैटजी अब ओरिजिनल कंटेंट पर ज्यादा है खासकर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के दौर में।
नई स्क्रिप्ट और निर्देशक का ऐलान
अब ये प्रोजेक्ट एक नई इंडिपेंडेंट एक्शन एंटरटेनर के रूप में सामने आएगा। स्क्रिप्ट को अनुभवी लेखक वी.विजयेंद्र प्रसाद (जिन्होंने ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्में लिखी हैं) ने तैयार किया है, इसमें बड़े बदलाव हो रहे हैं।
ये एक हाई-ऑक्टेन पुलिस ड्रामा होगी, जो ‘राउडी राठौर’ की मसाला एंटरटेनमेंट को बनाए रखेगी लेकिन बिना उसका टैग इस्तेमाल किए। निर्देशन की कमान तमिल सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर पीएस मिथ्रन को सौंपी गई है, जो ‘इरुम्बु थिराई’ और ‘हीरो’ जैसी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

फिल्म का प्रोडक्शन अगले साल की शुरुआत में शुरू होगा। लेकिन कास्टिंग में बड़ा ट्विस्ट है, शुरू में सिद्धार्थ मल्होत्रा से बात चल रही थी जो ‘शेरशाह’ में पुलिस वाले रोल में कमाल कर चुके हैं। अब प्रोड्यूसर्स हिचकिचा रहे हैं और एक ऐसे स्टार की तलाश में हैं जो पुलिस ऑफिसर का रोल निभा सके। क्या अक्षय खुद इसमें आएंगे? ये अभी सस्पेंस है!
फैंस की प्रतिक्रिया और बॉलीवुड का ट्रेंड
फैंस सोशल मीडिया पर काफी निराश हैं लोग कह रहे हैं कि अक्षय की एक्शन फिल्मों का मजा ही अलग है। लेकिन बॉलीवुड में ये ट्रेंड नया नहीं है, कई सीक्वल्स जैसे ‘धूम 4’ या ‘क्रिश 4’ भी सालों से अटके हैं।
READ MORE
विलियम द कॉन्करर की अनसुनी कहानी! जियो हॉटस्टार पर किंग एंड कॉन्करर का धमाका
Maddock Films: मैडॉक फिल्म्स की नई डील, प्राइम वीडियो पर आएंगी 8 धमाकेदार फिल्में