विलियम द कॉन्करर की अनसुनी कहानी! जियो हॉटस्टार पर किंग एंड कॉन्करर का धमाका

King & Conqueror OTT release

King & Conqueror OTT release अगर आपको पीरियड ड्रामा ऐतिहासिक शो देखना पसंद है तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही लिखा जा रहा है क्योंकि जियो हॉटस्टार पर एक नया शो रिलीज़ होने वाला है जिसका नाम है किंग एंड कॉन्करर। यह शो बीबीसी वन पर रिलीज़ होगा और इसके ठीक एक दिन बाद भारत में जियो हॉटस्टार पर नज़र आएगा। यह पूरा शो 1066 में हुई हेस्टिंग्स की लड़ाई पर आधारित है। इसी लड़ाई के बाद ब्रिटेन का भविष्य बदला और यह इतिहास के पन्नों में यूरोप की यादगार लड़ाई बन गई। यहाँ विलियम द कॉन्करर को इंग्लैंड के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया जाएगा। आइए जानते हैं कब रिलीज़ होगी किंग एंड कॉन्करर जियो हॉटस्टार पर।

किंग एंड कॉन्करर जियो हॉटस्टार ओटीटी रिलीज़ डेट

किंग एंड कॉन्करर को सबसे पहले, यानी 24 अगस्त को, बीबीसी वन पर प्रसारित किया जाएगा। इसके बाद 25 अगस्त 2025, दिन सोमवार को, इसका पहला एपिसोड जियो हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा। तो अगर आपको भी इतिहास के पन्नों को खंगालने का शौक है तो इसे देख सकते हैं। इससे पहले 22 अगस्त को पीसमेकर हिंदी डबिंग में जियो हॉटस्टार पर ही रिलीज़ होने वाला है। तो अगर आपके पास जियो का सब्सक्रिप्शन प्लान है तो इन दोनों शोज का लुत्फ उठा सकते हैं।

किंग एंड कॉन्करर में क्या है खास

यहाँ ग्यारहवीं सदी का इंग्लैंड देखने को मिलेगा। यह वह समय था जब इंग्लैंड में एक बड़ा युद्ध हुआ था। इस युद्ध को हेस्टिंग्स की लड़ाई के नाम से जाना जाता है। इस लड़ाई में हुआ कुछ यूँ था कि विलियम द कॉन्करर नाम के एक राजा ने इंग्लैंड के राजा को करारी हार दी थी। हेरोल्ड गॉडविंसन को हराने के बाद विलियम द कॉन्करर ने खुद को इंग्लैंड के राजा के रूप में स्थापित किया।

इस पूरे शो में यही सब देखने को मिलेगा कि यह लड़ाई किस तरह से लड़ी गई थी, उस समय के हालात कैसे हुआ करते थे, ग्यारहवीं सदी का इंग्लैंड कैसा हुआ करता था। सबसे बड़ी बात यह है कि इस शो में हमें एक दर्शक के रूप में पता चलेगा कि ग्यारहवीं शताब्दी में राजा बनने की होड़ में किस तरह का पागलपन था। यह शो इतिहास के पन्नों को जीवंत करके हमारे सामने प्रस्तुत करता दिखेगा।

यह शो इन दो योद्धाओं के साथ-साथ उनकी पत्नियों की कहानी को भी दिखाएगा, जिससे यह शो प्यार, परिवार और सत्ता पाने की इच्छा को और अच्छे से प्रस्तुत करता दिखाई देगा।

हेरोल्ड गॉडविंसन के किरदार को निभाने वाले अभिनेता हैं जेम्स नॉर्टन, इसके साथ ही विलियम द कॉन्करर के किरदार को निभाने वाले अभिनेता का नाम है निकोलाज कोस्टर-वाल्डौ। एडिथ स्वानेक, जो हेरोल्ड की पत्नी थी, उनके किरदार में अभिनेत्री एमिली बीचम हैं। मटिल्डा, जो विलियम की पत्नी का किरदार है, उसे क्लेमेंस पोएसी ने निभाया है। यह शो युद्ध, सत्ता, रिश्ते, प्यार, चालबाज़ी और चालाकी को पेश करेगा।

READ MORE

Ek Chatur Naar: बॉलीवुड की नई सस्पेंस थ्रिलर ‘एक चतुर नार’ का टीजर हुआ रिलीज, दर्शकों में जबरदस्त क्रेज

Nimrat kaur abhishek bachchan: क्या है अभिषेक बच्चन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का पूरा मामला यहां जानिये

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts