बॉलीवुड में इन दिनों एक नई फिल्म ‘एक चतुर नार’ की चर्चा जोरों पर है, ये फिल्म अभी से ही लोगों को अपनी ओर खींच रही है, क्योंकि इसमें सस्पेंस, ड्रामा और थोड़ी-बहुत कॉमेडी का मिक्सचर लगता है। हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगर आप बॉलीवुड के फैन हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं क्या है इस फिल्म में खास।
फिल्म की अनाउंसमेंट
‘एक चतुर नार’ की अनाउंसमेंट कुछ हफ्ते पहले ही हुई थी और तब से ही फैंस एक्साइटेड हैं। ये फिल्म एक क्लासिक हिंदी गाने से इंस्पायर्ड लगती है लेकिन मॉडर्न ट्विस्ट के साथ। टी-सीरीज के प्रोडक्शन में बनी ये मूवी सस्पेंस से भरपूर है, जहां चालाकी और धोखे की कहानी दिखाई जाएगी।
बॉलीवुड न्यूज पोर्टल्स जैसे फिल्मफेयर और बॉलीवुड हंगामा के अनुसार फिल्म की स्क्रिप्ट काफी यूनिक है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी। लीड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने खुद इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया था, फैंस के कमेंट्स देखकर लगता है कि ये 2025 की हिट फिल्मों में से एक हो सकती है। लोगों का कहना है कि दिव्या की पिछली फिल्मों जैसे ‘यारियां 2’ के बाद ये उनका नया अवतार होगा, जो काफी बोल्ड और चतुर लग रहा है।
मजेदार डायलॉग्स और सस्पेंस का तड़का
अब बात करते हैं टीजर की, जो आज सुबह रिलीज हुआ है। दिव्या खोसला ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, कैप्शन लिखा “ना चाल सीधी, ना इरादे मामूली”। टीजर की शुरुआत एक कूल वॉइसओवर से होती है, जहां डायलॉग्स जैसे “शहर की भीड़ में हर कोई कॉमन लगता है, लेकिन किसी की चाल जलेबी जैसी, किसी का चूना लगाने का कमाल” सुनकर मजा आ जाता है।

इसमें नील नितिन मुकेश और दिव्या की जोड़ी सस्पेंसफुल दिख रही है एक तरफ शिकारी, दूसरी तरफ चालाक नागिन जैसा फील। YouTube पर टी-सीरीज चैनल से देखें तो पता चलेगा, ये टीजर सिर्फ 1 मिनट का है लेकिन कहानी का हिंट देता है कि ये एक कैट-एंड-माउस गेम होगी। टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल का है, जो पुराने गाने ‘एक चतुर नार’ को ट्रिब्यूट देता लगता है।
कास्ट, क्रू और रिलीज की पूरी डिटेल
फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश हैं, जो पहली बार एक साथ नजर आएंगे। इसके अलावा, छाया कदम, रजनीश दुग्गल, सुशांत सिंह, यशपाल शर्मा और आशीष वाघ जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं, जो कहानी को और मजबूत बनाएंगे।
इसके डायरेक्टर उमेश शुक्ला हैं जिन्होंने ‘ओएमजी ओह माय गॉड’ जैसी हिट दी है। प्रोडक्शन टी-सीरीज का है, जो भूषण कुमार के नेतृत्व में चल रहा है। रिलीज डेट की बात करें तो, ये फिल्म 12 सितंबर को थिएटर्स में आएगी यानी बस कुछ हफ्ते दूर।
READ MORE