चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन हौसला बुलंद है

Shahrukh Khan Video

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान तो जैसे दिलों की धड़कन है, दुनिया के हर कोने से उनके चाहने वाले उन्हें इतना प्यार देते हैं कि लगता है, वो कोई सुपरस्टार नहीं, बल्कि सबके घर का सदस्य हैं। हाल ही में 20 अगस्त 2025 को मुंबई में एक धमाकेदार इवेंट हुआ, जहां शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान की नई वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रिव्यू लॉन्च करने पहुंचे।

गौरी खान के साथ पूरी फैमिली थी और शो की स्टार कास्ट ने माहौल को और भी ग्लैमरस बना दिया। लेकिन इस इवेंट में शाहरुख ने जो अपनी हेल्थ पर बात की वो फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट था। Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख लंबे समय बाद मीडिया से मिले और अपनी चोट के बारे में खुलकर बोले जो उनकी आने वाली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान लगी थी।

पापा शाहरुख का स्पेशल प्रमोशन

आर्यन खान, जो शाहरुख के बड़े बेटे हैं अब डायरेक्टर बनकर इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। उनकी सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बॉलीवुड की अंदरूनी दुनिया पर आधारित है, जिसमें ग्लैमर, स्ट्रगल और ड्रामा का तड़का है। इवेंट में शाहरुख ने बड़े ही मजेदार अंदाज में इसे प्रमोट किया।

उन्होंने कहा कि ये उनके बेटे का डेब्यू है और वो इसे दिल से सपोर्ट कर रहे हैं। Times of India के अनुसार, आर्यन ने इस प्रोजेक्ट पर सालों मेहनत की है, और ये नेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज होने वाली है। फैंस तो पहले से ही एक्साइटेड हैं क्योंकि आर्यन की पिछली खबरें (जैसे क्रूज केस) के बाद ये उनका कमबैक जैसा लग रहा है।

शाहरुख ने इवेंट में मीडिया से कहा “मेरा बेटा अब बड़ा हो गया है और उसकी क्रिएटिविटी देखकर गर्व होता है” ये देखकर अच्छा लगता है कि कैसे खान फैमिली एक-दूसरे को सपोर्ट करती है ठीक वैसे ही जैसे हमारे घरों में होता है।

शाहरुख की सर्जरी:

फिल्म ‘किंग’ के एक्शन सीन शूट करते वक्त उनके कंधे पर गहरी चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। ये कोई छोटी-मोटी चोट नहीं थी बल्कि काफी सीरियस थी। शाहरुख ने खुद इवेंट में बताया, “चोट लगी, सर्जरी हुई और अब रिकवर होने में एक-दो महीने लगेंगे। लेकिन नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए मेरा एक हाथ ही काफी है” उनका ये मजाकिया स्टाइल फैंस को हंसाने के साथ-साथ उनकी चिंता भी कम करता है।

Hindustan Times की एक रिपोर्ट में ये जिक्र है कि डॉक्टरों ने उन्हें पूरा आराम करने की सलाह दी है, ताकि चोट ठीक से ठीक हो सके। शाहरुख को पहले भी 2014 में कंधे की सर्जरी हुई थी ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान, वो भी एक्शन सीन की वजह से था।

फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं और ये दिखाता है कि उनका प्यार कितना गहरा है। शाहरुख ने आगे कहा “एक हाथ से सब काम कर लेता हूं, बस आप सबका प्यार बटोरने में कमी लगती है”।

‘किंग’ मूवी का इंतजार:

शाहरुख की फिल्म ‘किंग’ को लेकर काफी buzz है। इसमें वो एक डॉन के रोल में नजर आएंगे और सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और अरशद वारसी जैसे सितारे इसमें उनके साथ होंगे। निर्देशक सुजॉय घोष हैं और ये फिल्म 2027 तक रिलीज हो सकती है। लेकिन शाहरुख की चोट की वजह से शूटिंग रुकी हुई है, जिससे रिलीज डेट आगे खिसकने की खबरें आ रही हैं।

IMDb के पेज पर फिल्म की डिटेल्स देखें तो लगता है, ये एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा होगी। शाहरुख की तैयारी देखकर लगता है, वो इसमें जान फूंकने वाले हैं।

READ MORE

हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म ‘एक दीवाने की दिवानीयत’ सुर्खियों में, टीजर की धमाकेदार एंट्री जल्द

Bigg Boss 19: सलमान खान के साथ धमाकेदार शुरुआत, कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में ये नाम चर्चा में

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts