बॉलीवुड में इन दिनों हर्षवर्धन राणे का नाम काफी छाया हुआ है। उनकी पिछली फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने इस साल फरवरी में री-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। IMDb के मुताबिक इस फिल्म ने पहले रिलीज में ही अच्छी कमाई की थी, लेकिन री-रिलीज ने इसे और ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।
इसी सफलता की लहर पर सवार होकर हर्षवर्धन अब अपनी अपकमिंग रोमांटिक थ्रिलर ‘एक दीवाने की दिवानीयत’ के साथ दर्शकों को लुभाने को तैयार हैं। फिल्म में प्यार, नफरत और जुनून की कहानी है, जो दिवाली पर बड़े पर्दे पर आग लगाने वाली है।
साथ ही फिल्म मिलाप मिलन जावेरी जैसे माहिर डायरेक्टर की वजह से और भी स्पेशल हो गई है।
टीजर रिलीज की तारीख और पोस्टर की झलक
हर्षवर्धन राणे ने आज अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जो देखते ही दिलों में आग लगा देता है। पोस्टर में दिल के आकार में जलती आग के बीच हर्षवर्धन और उनकी को-स्टार सोनम बाजवा नजर आ रहे हैं। हर्षवर्धन का इमोशनल लुक और सोनम का इंटेंस एक्सप्रेशन देखकर लगता है कि केमिस्ट्री कमाल की होगी।
कैप्शन में उन्होंने लिखा कि इस दिवाली दिए नहीं, दिल जलेंगे,मोहब्बत नफरत से टकराएगी। फिल्म का टीजर कल यानी 22 अगस्त 2025 को रिलीज हो रहा है! Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, ये टीजर फिल्म की कहानी का एक झलक देगा, जिसमें प्यार की दीवानगी को थ्रिलर अंदाज में दिखाया जाएगा। फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं क्योंकि सोनम बाजवा पंजाबी सिनेमा की स्टार हैं और बॉलीवुड में उनकी एंट्री को लेकर काफी चर्चा है।
फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म ‘एक दीवाने की दिवानीयत’ 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी, जो प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग और दिनेश विजान की जोड़ी द्वारा बनाई जा रही है। दिनेश विजान तो ‘स्त्री’ और ‘बाला’ जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर हैं, जबकि मिलाप जावेरी ने ‘मरजावां’ जैसी रोमांटिक फिल्मों से अपना नाम कमाया है।
Wikipedia और अन्य सोर्स से मिली जानकारी के आधार पर ये फिल्म एक जुनूनी प्रेम कहानी है, जहां हर्षवर्धन का किरदार प्यार में पागलपन की हद तक जाता है। सोनम बाजवा जो ‘कुड़ी हरियाणा की’ जैसी फिल्मों से पॉपुलर हैं, यहां एक स्ट्रॉन्ग फीमेल लीड प्ले कर रही हैं। कुल मिलाकर, ये फिल्म बॉलीवुड की उन कहानियों में से एक लगती है जो दिल को छू जाएंगी।
READ MORE
Bigg Boss 19: सलमान खान के साथ धमाकेदार शुरुआत, कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में ये नाम चर्चा में
Ramayan: अमिताभ बच्चन की आवाज में गूंजेगी फिल्म रामायण, जटायु का किरदार भी निभाएंगे