सलमान खान के साथ धमाकेदार शुरुआत, कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में ये नाम चर्चा में

dino James enter Bigg Boss season 19

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर से वापस आ रहा है। “बिग बॉस 19” का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होने वाला है। अगर आप जियो हॉटस्टार ऐप पर देखेंगे तो यह रात 9:30 बजे से शुरू होगा और कलर्स टीवी पर 10:30 बजे से। हर साल की तरह इस बार भी सुपरस्टार सलमान खान शो को होस्ट करेंगे, जो अपनी मजेदार स्टाइल से दर्शकों को बांधे रखते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सीजन अब तक के सबसे लंबे चलने वाले सीजनों में से एक हो सकता है, जिसमें ढेर सारे ट्विस्ट और ड्रामा का वादा किया जा रहा है। पिछले सीजनों की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर सबकी नजरें टिकी हैं और अफवाहें उड़ रही हैं कि कई बड़े नाम घर में एंट्री मारेंगे।

डिनो जेम्स: बिग बॉस में एंट्री की खबरें

अब बात करते हैं उस नाम की, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। डिनो जेम्स, अगर रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो डिनो जेम्स बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स में से एक हो सकते हैं। डिनो एक मशहूर भारतीय रैपर, सिंगर, लिरिसिस्ट और कंपोजर हैं, जिन्होंने अपनी अनोखी स्टाइल से लाखों फैंस बनाए हैं।

उनका जन्म 27 सितंबर 1991 को मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक छोटे से गांव घोड़ाडोंगरी (सारनी) में हुआ था। परिवार की बात करें तो उनके पिता जिमी जेम्स एक इलेक्ट्रीशियन हैं और मां रानी जेम्स घर संभालती हैं, और एक बहन दिव्या जेम्स भी हैं। डिनो ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मध्य प्रदेश से की, जहां उन्होंने 10वीं तक की स्कूलिंग पूरी की और फिर नागपुर से ग्रेजुएशन किया।

डिनो जेम्स की जर्नी:

डिनो की कहानी किसी इंस्पायरिंग फिल्म जैसी है। साल 2012 के आसपास वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए। शुरुआत में विज्ञापन एजेंसियों में काम किया, लेकिन जल्द ही संगीत की तरफ उनका रुझान हुआ। 2016 में उनका पहला ट्रैक ‘लूजर’ रिलीज हुआ, जो यूट्यूब पर वायरल हो गया और उनकी जिंदगी बदल दी। फिर 2022 में उनका डेब्यू एल्बम ‘डी’ आया,

जिसे लोगों ने हाथों-हाथ लिया। उनके पॉपुलर सॉन्ग्स में ‘बॉयफ्रेंड पार्ट 1’, ‘प्यार प्यार’, ‘विशलिस्ट’ और ‘मिर्ची’ शामिल हैं जिन्हें करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। डिनो एमटीवी हसल जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं, जहां उन्होंने अपनी रैपिंग से जजों को इंप्रेस किया।

एक्टिंग की दुनिया में भी उन्होंने कदम रखा है और अब बिग बॉस में अगर वे आए तो घर में रैप बैटल्स का मजा दोगुना हो जाएगा। बिग बॉस 19 में डिनो जैसे टैलेंटेड चेहरे अगर शामिल होंगे तो शो और भी एंटरटेनिंग बनेगा। हालाँकि फिलहाल तो फैंस इंतजार कर रहे हैं कि क्या ये अफवाहें सच साबित होंगी।

READ MORE

Ramayan: अमिताभ बच्चन की आवाज में गूंजेगी फिल्म रामायण, जटायु का किरदार भी निभाएंगे

SON OF SARDAAR 2:नेटफ्लिक्स ओटीटी रिलीज, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बजट

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts