धड़क २ नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज़

Dhadak 2 will be released on Netflix on this day

नेटफ्लिक्स इस सितंबर फिल्मों का बेमिसाल तोहफा लेकर आ रहा है, जिससे नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर की बल्ले-बल्ले होने वाली है। जी हाँ, इस सितंबर एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 5 बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना है। इन फिल्मों में कुछ ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न किया हो किसी कारणवश, पर एक बात तो तय है कि सभी कंटेंट यह गारंटी लेती हैं कि दर्शकों का पूरी तरह से मनोरंजन करने में कामयाब रहेंगी। इन्हीं फिल्मों में एक फिल्म है धड़क 2। आइए जानते हैं धड़क 2 किस दिन नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होने वाली है।

धड़क 2 ओटीटी रिलीज़

धड़क 2 शाजिया इकबाल की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और लेखन शाजिया इकबाल ने ही किया है। 2018 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री की ओर से एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था Pariyerum Perumal। यह उसी फिल्म का आधिकारिक रीमेक है। इसे तीन प्रोडक्शन हाउस – धर्मा फिल्म्स, ज़ी, और क्लाउड 9 ने प्रोड्यूस किया है। 1 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और एनिमल फिल्म से पहचान पाने वाली तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में दिखाई गई हैं।

Dhadak 2 Will Be Released On Netflix On This Day
Dhadak 2 will be released on Netflix

बहुत से लोगों ने काम में व्यस्तता के कारण इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया होगा। अब उनके लिए खुशखबरी यह है कि उनकी प्यारी फिल्म धड़क 2 को नेटफ्लिक्स अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रहा है, जिसे यह 26 सितंबर से स्ट्रीम करने की योजना बना चुका है। नेटफ्लिक्स पर इससे पहले सितंबर के महीने में ही 12 सितंबर को सैय्यारा और तन्वी द ग्रेट स्ट्रीम होगी। तो यह सितंबर का महीना होने वाला है नेटफ्लिक्स के यूजर्स के लिए खास।

धड़क 2 फिल्म की कहानी

सैय्यारा फिल्म को देख जिस तरह से लोग रोए हैं, अगर वह साउथ में रिलीज़ हुई Pariyerum Perumal देखते, तो शायद कोमा में ही चले जाते। इसी Pariyerum Perumal का रीमेक है धड़क 2, जिसे तमिल से उठाकर बॉलीवुड में कॉपी-पेस्ट कर दिया गया है। इसे बोले तो वैसे यह एक रोमांटिक कहानी है, पर रोमांटिक कहानी होते हुए भी बॉलीवुड की डिस्टर्बिंग फिल्म भी कहा जा सकता है, जहाँ समाज का छिपा हुआ वो हिस्सा देखने को मिलता है, जो सिर्फ वही महसूस कर सकता है जो उस समाज से आता है।

धड़क 2 की कहानी हम सिर्फ कपल और लवर के लिए नहीं है, बल्कि इस तरह की फिल्में पूरे देश के देखने लायक हैं, जिससे एक संदेश जाएगा कि ऊँच-नीच, जाति-पाति जैसी कोई भी चीज़ नहीं है। जिस तरह से धड़क 1 थी, ठीक उसी तरह से थ्रिल, सस्पेंस, इमोशन से भरी यह फिल्म दिमाग को घुमाने का काम करती है। प्यार से शुरू होने वाली यह सीधी-सच्ची फिल्म कब क्राइम-विलेन में बदल जाती है, पता ही नहीं लगता। हमारे बीच इस तरह की सोच रखते हैं लोग, यह जानकर हैरानी होती है।

धड़क 2 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

धड़क 2 का बजट 40 करोड़ रुपये के करीब बताया गया है और इसने रिलीज़ के 12 दिनों में टोटल कलेक्शन 21.7 करोड़ रूपये का किया है। वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 28.50 करोड़ रुपये के करीब है।

READ MORE

Stranger Things Season 5: जानिये 2500 करोड़ के बजट में बनने वाले स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 की रिलीजिंग स्ट्रेटजी

Tanvi the Great ओटीटी रिलीज़ नेटफ्लिक्स पर जाने कब ?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post