सैय्यारा एक ऐसी फिल्म है जिसने आते ही जनरेशन Z दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं। लोग सिनेमाघरों में नाचते-गाते और रोते हुए नज़र आए। भारत के अधिकांश सिनेमाघरों में सैय्यारा देखने के लिए ज्यादातर कपल्स ही दिखाई दिए। यही वजह रही कि दो नए कलाकारों, अहान पांडे (कृष कपूर) और अनीत पड्डा (वाणी बत्रा), की इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर राज किया। सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद, आइए जानते हैं कि निर्देशक मोहित सूरी की यह रोमांटिक ड्रामा और म्यूजिकल फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने वाली है।
सैय्यारा ओटीटी रिलीज़ डेट और प्लेटफॉर्म
18 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुई सैय्यारा फिल्म, थिएटर रिलीज़ के आठ हफ्तों बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। अब इसकी रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है। न्यूज़ वेबसाइट ओटीटी प्ले के अनुसार, सैय्यारा को 12 सितंबर 2025 को स्ट्रीम किया जाएगा। दूसरी ओर, राजकुमार राव की मालिक प्राइम वीडियो और विक्रांत मैसी की फिल्म आँखों की गुस्ताखियाँ ज़ी5 पर 5 सितंबर से स्ट्रीम हो रही है। इसके ठीक एक हफ्ते बाद सैय्यारा भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। मतलब, सितंबर का महीना दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरा होने वाला है।

सैय्यारा शॉर्ट रिव्यू
संक्षेप में जानते हैं सैय्यारा फिल्म के बारे में। जिन दर्शकों को आशिकी 2 पसंद आई थी, खासकर उनके लिए यह फिल्म है। मुझे याद है जब आशिकी 2 आई थी, तब मैं बीस साल का था और उस फिल्म के गानों व कहानी ने मुझे दीवाना बना दिया था। सैय्यारा को देखने वाले ज्यादातर दर्शक 18 से 25 साल के बीच के थे, जिन्होंने इसे हिट करवाया। इस फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसके गाने हैं, जो मोहित सूरी की दूसरी फिल्मों की तरह ही शानदार हैं। पहला हाफ दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहता है। फिल्म में प्यार का मामला है, लेकिन यह सिंपल नहीं है। इसमें एक छिपा हुआ ट्विस्ट है, जिसे देखकर ही समझा जा सकता है।
सैय्यारा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज़ के पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते में यह 107.75 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते में 28.25 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते में 14.1 करोड़ रुपये तक पहुंचा। इन सबका टोटल 325.15 करोड़ रुपये बनता है। 45-60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया।
READ MORE
Zakir Khan: ज़ाकिर खान सख्त लौंडा से करोड़पति कॉमेडियन का सफर जाने उनके शोज़ और कुल संपत्ति