सितंबर 2025 बॉलीवुड के लिए एक खास महीना होने वाला है, क्योंकि इस महीने कई शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। इन फिल्मों में रोमांटिक कॉमेडी, एक्शन थ्रिलर, और ड्रामा जैसी अलग-अलग तरह की फिल्में शामिल हैं, जो दर्शकों को अलग अलग ओटीटी प्लेटफार्म की ओर खींचने का वादा करती हैं। इसी सितंबर के महीने में राजकुमार राव की फिल्म मालिक रिलीज होने वाली है।

11 जुलाई 2025 को मालिक को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। पुलकित के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हमें राजकुमार राव देखने को मिलते हैं। ये फिल्म एक गैंगस्टर बेस्ड क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो 90 के दशक पर आधारित है। यह फिल्म ठीक उसी तरह की है, जैसे 90 के दशक के गैंगस्टर हुआ करते थे। यहाँ पर भी गरीबी से उठा एक इंसान अपने आप को आगे लाने और नाम कमाने के लिए गलत रास्तों में पड़ जाता है।

अब राजकुमार राव मालिक बनता है या नहीं, ये आपको इस फिल्म को देखने के बाद पता लगाना होगा। इसका पहला हिस्सा ठीक है, लेकिन दूसरा हिस्सा कमजोर है। इंटरवल के बाद क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है, कैसे हो रहा है, इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन है। इसका रनिंग टाइम 2 घंटे 32 मिनट का है।
यहाँ कहानी इलाहाबाद के गैंग की देखने को मिलती है। 150 मिनट की इस फिल्म में कम से कम 150 से ज्यादा गोलियाँ चली होंगी। यह एक खून-खराबे वाली फिल्म है, जो परिवार के साथ बैठकर नहीं देखी जा सकती। फिर भी मालिक को ओटीटी पर देखकर मजा तो लिया जा सकता है। जो की 5 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
मालिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिलक के अनुसार, मालिक फिल्म ने रिलीज के पहले 12 दिनों में 24.05 करोड़ का कलेक्शन किया है। 54 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अपने बजट को रिकवर नहीं कर सकी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
READ MORE
Rachita Ram: कन्नड़ की ‘डिंपल क्वीन’ रचिता राम ने ‘कूली’ से तमिल सिनेमा में जमाया असर
Taarak Mehta New Family: तारक मेहता में आया नया परिवार, जानें कौन हैं बिंजोला फैमिली