याद कीजिए वह ज़माना जब ‘गजनी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। उसी फिल्म के निर्देशक ए.आर.मुरुगादॉस ने सलमान खान के साथ मिलकर ‘सिकंदर’ फिल्म बनाई थी, लेकिन यह फिल्म वह जादू नहीं दिखा पाई। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 110 करोड़ और अंतरष्ट्रीय स्तर पर 184.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
सलमान खान खुद इस फिल्म के लिए 200-250 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद जता रहे थे लेकिन नतीजे निराशाजनक रहे। मुरुगादॉस ने अब स्वीकार किया है कि फिल्म की असफलता के पीछे उनकी भी कुछ गलतियाँ थीं। फिल्म की कहानी काफी इमोशनल थी,जिसमे एक राजा अपनी पत्नी को खो देता है,
उसके अंगों को तीन लोगों को दान कर दिया जाता है और फिर वह उन्हें ढूँढ़ने निकलता है और पूरे गाँव से दोस्ती कर लेता है। लेकिन इस कहानी को पर्दे पर उतारने में कुछ कमियाँ रह गईं, जिससे दर्शकों का जुड़ाव नहीं बन पाया।
.@ARMurugadoss mocked @BeingSalmanKhan for coming late to the shoot since he was only available at night, we had to shoot entirely with green screen and vfx, he claims because of this he wasn’t able to showcase his true vision.
— U F (@UF_Offl) August 18, 2025
focus on your script rather than only complaining. pic.twitter.com/iY7NzNJmFC
सेट पर सलमान के शूटिंग शेड्यूल ने बढ़ाई मुश्किलें
बॉलीवुड में खासकर किसी सुपरस्टार के साथ काम करना आसान नहीं होता। मुरुगादॉस ने ‘वलाईपेचु वॉइस’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान शूटिंग सेट पर रात 8 बजे के बाद ही आते थे जिसकी वजह से दिन के दृश्यों को रात में शूट करना पड़ता था। दक्षिण भारतीय फिल्मों में आमतौर पर सुबह से ही शूटिंग शुरू हो जाती है, लेकिन बॉलीवुड का सिस्टम अलग है।
बच्चों वाले सीन्स में तो और भी दिक्कतें आईं स्कूल से लौटने का सीन रात 2 बजे शूट करना पड़ा, जिसमें बच्चे थककर सो जाते थे। इससे फिल्म की प्रोग्रेस पर बुरा असर पड़ा। इसके अलावा मुरुगादॉस को हिंदी भाषा समझने में दिक्कत होती थी, जिससे वे सेट पर खुद को असहज महसूस करते थे। यह पहली बार था जब उन्होंने हिंदी में ओरिजिनल स्क्रिप्ट लिखी थी, लेकिन तमिल सिनेमा की संवेदनशीलता हिंदी दर्शकों से नहीं जुड़ पाई।
क्या है मुरुगादॉस और सलमान का अगला प्लान?
मुरुगादॉस अब कह रहे हैं कि वे हिंदी सिनेमा से दूर नहीं जाएँगे, लेकिन अगर उन्हें सही कंफर्ट जोन मिला, तो वे फिर से कोशिश करेंगे। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘गजनी’ सुपरहिट रही थी लेकिन उसके बाद ‘अकीरा’ (43.9 करोड़, 30 करोड़ के बजट के मुकाबले) और अब ‘सिकंदर’ फ्लॉप साबित हुईं।
‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसे सितारे थे लेकिन मिले-जुले रिव्यूज़ के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धँस गई। जिससे ये बात साफ़ हो जाती है की स्टार पावर के बावजूद फिल्म का एक्जीक्यूशन ही सब कुछ तय करता है। अब देखना यह है कि अगली बार यह जोड़ी बेहतर कर पाएगी या नहीं।
READ MORE
सनम तेरी कसम ने रचा इतिहास, बैडएस रविकुमार,लव यापा और देवा को भी किया पीछे।
Lahore 1947 DELAY REASON: क्यों डिले हुई रिलीज़िंग, जानिए खुद सनी की ज़ुबानी