Priyanka Chopra Kaminey tribute: कल्ट क्लासिक फिल्म कमीने, डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की ये मास्टरपीस 14 अगस्त को 16 साल पूरी कर चुकी है, इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा जोनस ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने बताया, कि ये फिल्म उनकी ज़िंदगी में कैसे आई। फिल्म की ग्रिटी कहानी और शाहिद कपूर का डबल रोल तो अब भी लोगों के दिल में बसता है, कमीने फिल्म में प्रियंका ने स्वीटी भोपे का रोल किया था जोकी उनके करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट बना।
प्रियंका का इमोशनल पोस्ट
प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो मियामी में दोस्ताना की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम थे और उसके डायरेक्टर तरुण मनसुखानी थे। एक शाम शूट रैप होने के बाद उनके फोन पर विशाल भारद्वाज का मिस्ड कॉल आया।
प्रियंका सोच रही थीं “अरे, मैं तो कमर्शियल एक्ट्रेस हूँ, विशाल सर मुझे क्यों कास्ट करेंगे” वो उनके साथ काम करना चाहती थीं लेकिन सोचा नहीं था ऐसा होगा। विशाल सर खुद मियामी आए और कहानी सुनाई,
प्रियंका ने कहा “रोल में सिर्फ 8 सीन हैं” लेकिन विशाल सर बोले “ट्रस्ट मी हम मिलकर इसे और बड़ा बनाएंगे” उन्होंने प्रॉमिस किया कि ये रोल करने के बदले में एक और बड़ी फिल्म देंगे। और वैसे भी प्रियंका सिर्फ उनके साथ काम करने की ग्रीडी थीं हालाँकि बाद में उन्होंने फिल्म 7 खून माफ़ भी उनके साथ की।
फिल्म ने बदल दिया करियर
प्रियंका ने कहा, कामिने ने उनका करियर बदल दिया प्रियंका कहती हैं “मैंने विशाल सर से सीखा कि रोल के लिए रिसर्च करो, प्रिपेयर करो और फिर सरेंडर हो जाओ”।
कमीने में शाहिद का डबल रोल सेंसेशनल था अमोल गुप्ते अंफॉरगेटेबल और सेट पर उन्होंने मुबीना रतनसी से पहली बार मुलाकात की। फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड की कहानी है दो जुड़वा भाइयों की राइवलरी, ग्रीड, लव और बेट्रायल को दिखाती है।
यादों की बरसात
ये पोस्ट देख के लगता है प्रियंका चोपड़ा पुराने दिन याद कर रही हैं। ये बात सच है की कामिने जैसी फिल्में आज भी उन्हें इंस्पायर करती हैं, खासकर उसमे उनका स्ट्रॉन्ग रोल्स।
READ MORE