Raakh OTT Release Date: गुड्डु पंडित यानी अली फजल एक बार फिर से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को हैरान करने वाले हैं। मिर्जापुर सीरीज के बाद अब वह एक नए और रहस्यमयी किरदार में नजर आएंगे। उनकी नई वेब-सीरीज ‘राख’ का फर्स्ट लुक जारी होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। यह सीरीज 2026 में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और इसमें अली फजल एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो किसी गहरे राज़ से जुड़ा हुआ है।
मिर्जापुर के गुड्डु से अलग होगा अली फजल का अवतार
मिर्जापुर सीरीज में अली फजल ने गुड्डु पंडित का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनकी पंकज त्रिपाठी के साथ केमिस्ट्री ने शो को और भी ज्यादा मशहूर बना दिया, लेकिन ‘राख’ में अली बिल्कुल अलग रूप में दिखेंगे। फर्स्ट लुक में वह पुलिस यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं जिसमें उनका इंटेंस एक्सप्रेशन एक डार्क और मिस्टीरियस कहानी का इशारा देता है। फैंस उनके इस नए अवतार को लेकर काफी उत्साहित हैं।
प्रोषित रॉय की डायरेक्शन में मिलेगा थ्रिलर का अनोखा अनुभव
‘राख’ को प्रोषित रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘पाताल लोक’ जैसी हिट वेब-सीरीज बनाई थी। पाताल लोक ने अपने क्राइम-थ्रिलर और सस्पेंस से भरी कहानी के लिए काफी सराहना बटोरी थी, अब ‘राख’ में भी कुछ ऐसा ही दमदार कंटेंट देखने को मिलेगा। स्क्रिप्ट और को-डायरेक्शन का जिम्मा अनुश नंदकुमार और संदीप साकेत ने संभाला है जो इस प्रोजेक्ट को और भी खास बना देगा।
स्टार-स्टड कास्ट के साथ मजबूत कहानी
अली फजल के अलावा इस सीरीज में सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में ‘दिल बेचारा’ में अपने एक्टिंग स्किल्स का लोहा मनवाया था, वहीं आमिर बशीर ‘द फैमिली मैन’ और ‘आश्रम’ जैसी सीरीज में अपनी एक्टिंग दिखा चुके हैं। इस तरह के टैलेंटेड कास्ट के साथ ‘राख’ की कहानी और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो गई है।
राख ओटीटी रिलीज़ डेट:
फैंस को इस सीरीज का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि ‘राख’ 2026 में ही रिलीज होगी। लेकिन फर्स्ट लुक और टीम के मुताबिक यह सीरीज क्राइम, मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी होगी जो दर्शकों को बांधे रखेगी। अगर आपको मिर्जापुर और पाताल लोक जैसी सीरीज पसंद हैं तो ‘राख’ आपके लिए एकदम परफेक्ट होने वाली है।
READ MORE