फिल्मों के विवादों का सिलसिला: ‘द बंगाल फाइल्स’ पर बवाल जारी

Saswata Chatterjee on The Bengal Files

आजकल बॉलीवुड और राष्ट्रीय सिनेमा में फिल्मों को लेकर विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में विवादों से भरी हुई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के अभिनेता सस्वता चटर्जी ने खुद को इस हंगामे से अलग कर लिया है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने साफ़ कहा कि वह एक अभिनेता हैं, इतिहासकार नहीं, इसलिए फिल्म में दिखाए गए ऐतिहासिक तथ्यों की सटीकता जांचना उनका काम नहीं है।

सस्वता ने कहा “मैंने सिर्फ अपने किरदार को पसंद किया और उसे निभाया। जो लोग सोचते हैं कि इस फिल्म के जरिए बंगाल को बदनाम किया जा रहा है, वे कानूनी रास्ता अपना सकते हैं, बिना वजह शोर मचाने से क्या फायदा”। उन्होंने फिल्म से जुड़ी हुई कई अन्य चीजों के बारे में भी बात की जिसमें बताया की इसकी शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म का नाम द बंगाल फाइल्स नहीं बल्कि दिल्ली फाइल्स रखा गया था,

बाद में कुछ विवादों के चलते इसे द बंगाल फाइल्स नाम दिया गया, हालांकि इन सब की जानकारी उन्हें फिल्म की शूटिंग के अंत में दी गई। सस्वता का मानना है कि फिल्म को पूरा देखने के बाद ही समझ आएगा कि इसमें वास्तव में क्या दिखाया गया है, और बिना देखे विरोध करना बेमानी है।

क्या है ‘द बंगाल फाइल्स’ विवाद?

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही राजनीतिक हलचल शुरू हो गई, कोलकाता में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अचानक रद्द कर दिया गया जिसके बाद इसे दूसरे होटल में शिफ्ट किया गया। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि उन पर “राजनीतिक दबाव” डाला गया और इवेंट स्थल की वायर काट दी गई। उन्होंने एक वीडियो में कहा “FIR दर्ज की जा रही हैं हमें धमकाया जा रहा है। क्या यह डिक्टेटरशिप नहीं है”।

फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही विवाद तेज हो गया है। कुछ लोगों का आरोप है कि इसमें 1946 के बंगाल दंगों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, जिससे एक खास विचारधारा को बढ़ावा मिल रहा है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और सस्वता चटर्जी जैसे दिग्गज कलाकार हैं, जिनमें सस्वता ने विलेन का रोल निभाया है।

कब रिलीज़ होगी ‘द बंगाल फाइल्स’?

चर्चाओं में बनी हुई फिल्म द बंगाल फाइल्स को 5 सितंबर 2025 के दिन सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा हालांकि रिलीज से पहले ही यह मूवी इतिहास को लेकर एक बहस छेड़े हुए दिखाई दे रही है अब देखना होगा कि बंगाल फाइल्स इतिहास में घटी घटनाओं को बेहद खूबसूरती से स्क्रीन पर पेश करेगी या फिर विवादों के जंगल में उलझ कर रह जाएगी। यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि फिलहाल यह बहस जल्दी थमने वाली नहीं है।

READ MORE

Anil Kapoor Not in Suriya Movie: वेंकी अत्री ने किया साफ, “अनिल कपूर” नहीं हैं सूर्या की फिल्म का हिस्सा”

War 2 ott release date: ऋतिक और NTR की धांसू स्पाई थ्रिलर ने मचाया तहलका, ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts